menu-icon
India Daily

Kolkata Law College Rape: मुख्य आरोपी के फोन से मिला रेप का वीडियो, क्या शेयर किया गया? जांच रही पुलिस

बलात्कार की यह घटना बुधवार 25 जून को हुई थी. पीड़िता ने शिकायत में कहा था कि दो छात्रों, जैब अहमद (19) और प्रमीत मुखर्जी (20), ने उसे जबरन गार्ड रूम में ले जाकर रोक लिया, जहां कॉलेज के अनुबंध कर्मचारी और तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व नेता मनोजीत मिश्रा (31) ने बलात्कार किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Kolkata Law College Rape Video of the rape found from main accused mobile phone

कोलकाता, 28 जून 2025: कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी, कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को गिरफ्तार किया है. जांचकर्ताओं नेबताया कि मुख्य आरोपी के फोन से प्राप्त अपराध का वीडियो इस मामले में निर्णायक सबूत हो सकता है.

टीएमसी के पूर्व छात्र नेता ने की थी हैवानियत

पुलिस के अनुसार, यह कथित बलात्कार बुधवार, 25 जून को हुआ. पीड़िता ने शिकायत में कहा कि दो छात्रों, जैब अहमद (19) और प्रमीत मुखर्जी (20), ने उसे जबरन गार्ड रूम में ले जाकर रोक लिया, जहां कॉलेज के अनुबंध कर्मचारी और तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व नेता मनोजीत मिश्रा (31) ने बलात्कार किया. पीड़िता ने आरोप लगाया, “उन्होंने मुझ पर वीडियो बनाया और उसे चुप कराने के लिए इस्तेमाल किया.” पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह वीडियो साझा किया गया.

सुरक्षा गार्ड भी था करतूत में शामिल

शनिवार को गिरफ्तार गार्ड पिनाकी बनर्जी खरदहा का निवासी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “उसके बयान में विसंगतियां पाई गईं, और पीड़िता ने उसके खिलाफ सीधे शिकायत की है. उसकी भूमिका की जांच की जा रही है.” पुलिस 25 जून के सीसीटीवी फुटेज की भी समीक्षा कर रही है ताकि घटनाओं का क्रम स्थापित हो सके.

जांच के लिए 5 सदस्यीय SIT गठित

पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन सहायक पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया है. अन्य छात्रों, जो यूनियन रूम के पास थे, से भी पूछताछ होगी. तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि मिश्रा का अब पार्टी से कोई संबंध नहीं है, जबकि विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. राज्य शिक्षा मंत्री ब्रात्या बसु ने कहा, “मैं स्तब्ध हूं. हम इस घटना की निंदा करते हैं. कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है.”

क्या बोली पुलिस

कोलकाता पुलिस ने X पर लिखा, “कुछ असामाजिक तत्व इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी हरकतें भ्रामक हैं और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने का इरादा रखती हैं. झूठे कथानकों को दुर्भावनापूर्ण इरादे से फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”