menu-icon
India Daily

कोलकाता में SIR फॉर्म नहीं मिलने से घबराई बुजुर्ग महिला, खुद को आग लगाकर किया सुसाइड

कोलकाता के कुडघाट में 67 वर्षीय जमुना मंडल ने SIR प्रक्रिया के डर और न्यूमेरेशन फॉर्म न मिलने की चिंता में खुद को आग लगा ली. वोटर लिस्ट से नाम हटने के डर ने उन्हें बेहद तनाव में डाल दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kolkata India Daily
Courtesy: Pinterest

 

 

कुडघाट: कोलकाता में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शहर के दक्षिणी हिस्से कुडघाट में रहने वाली 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला जमुना मंडल ने डर और घबराहट में खुद को आग लगा ली. पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना चुनाव आयोग की चल रही SIR प्रक्रिया के दौरान हुई, जिसने कई इलाकों में लोगों में डर और भ्रम बढ़ा दिया है. 

जमुना मंडल लंबे समय से साउथ कोलकाता के धलाई पुल और न्यू पुटियारी उदयाचल इलाके में रहती थीं. उनके परिवार ने बताया कि जैसे ही वोटर लिस्ट की विशेष जांच (SIR) शुरू हुई, उनकी चिंता और बढ़ने लगी. परिवार का दावा है कि उन्हें अपना न्यूमेरेशन फॉर्म नहीं मिला था, जिसकी वजह से वे बार-बार घबराने लगीं कि कहीं उनका नाम वोटर लिस्ट से हट न जाए या कोई सरकारी समस्या न आ जाए. 

अस्पताल में तोड़ा दम 

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, इसी डर और तनाव में उन्होंने अपने घर में खुद को आग लगा ली. परिवार वालों ने उन्हें तुरंत एमआर बांगुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर जलने की वजह से उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अब घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. क्या वास्तव में SIR प्रक्रिया का डर उनकी मौत की वजह बना?

SIR प्रक्रिया से डर में लोग

और भी चौंकाने वाली बात यह है कि हाल के हफ्तों में ऐसी ही कई मौतें पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों उत्तर 24 परगना, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नादिया में भी सामने आई हैं. कई लोग SIR प्रक्रिया को लेकर डरे हुए हैं, खासकर वे बुज़ुर्ग जिन्हें दस्तावेज या फॉर्म समय से नहीं मिल पाते और वे गलतफहमी या तनाव में आ जाते हैं.

SIR अभियान शुरू

ECI ने वोटर लिस्ट को साफ और अपडेट रखने के लिए SIR अभियान शुरू किया है. इस प्रक्रिया में अधिकारी घर-घर जाकर मृत लोगों के नाम हटाते हैं, डुप्लिकेट एंट्री सुधारते हैं और नए पात्र वोटरों के नाम जोड़ते हैं. लेकिन जमीन पर कई जगह लोगों में इस प्रक्रिया को लेकर डर और गलत सूचना फैलने से हालात गंभीर बन रहे हैं.

अगर आपके मन में कभी सुसाइड करने का ख्याल आए तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं. इससे आप अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 है, जहां आप 24X7 संपर्क कर सकते हैं. 

Topics