menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई लड़की बहिन योजना के eKYC की तारीख, आय प्रमाण पत्र को भी लेकर आया नया अपडेट

महाराष्ट्र सरकार ने लड़की बहिन योजना की ईकेवाईसी की समयसीमा 18 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है. तकनीकी समस्याओं के कारण 1.10 करोड़ महिलाएं प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई थीं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई लड़की बहिन योजना के eKYC की तारीख, आय प्रमाण पत्र को भी लेकर आया नया अपडेट
Courtesy: @iAditiTatkare X account

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की ईकेवाईसी की समयसीमा बढ़ाने का बड़ा फैसला किया है. पहले यह समयसीमा 18 नवंबर तक तय थी लेकिन तकनीकी समस्याओं और अन्य कठिनाइयों के कारण राज्य की 1.10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई थीं. इसी वजह से सरकार ने अब नई समयसीमा 31 दिसंबर घोषित कर दी है. इस फैसले से लाखों लाभार्थी महिलाओं को राहत मिली है.

महिला और बाल कल्याण मंत्री अदिति एस तटकरे ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य को प्राकृतिक आपदाओं और अन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इससे कई महिलाएं अपना ईकेवाईसी तय समय में नहीं कर सकीं. इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है. 

eKYC में क्या आ रही थी समस्या?

ईकेवाईसी प्रक्रिया में कई महिलाओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. खासतौर पर वे महिलाएं जिनके पिता या पति का निधन हो चुका है या जिनका तलाक हो चुका है, वे अपना ईकेवाईसी पूरा नहीं कर पा रही थीं क्योंकि सिस्टम में पिता या पति का आय प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से मांगा जा रहा था. इस समस्या को समझते हुए सरकार ने इसमें भी राहत दी है.

आय प्रमाण पत्र को लेकर क्या आया अपडेट?

अब ऐसी महिलाएं पिता या पति का मृत्यु प्रमाण पत्र या तलाक के कागज या अदालत के आदेश की कॉपी जिले के बाल विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा करके अपना ईकेवाईसी पूरा कर सकती हैं. इससे बड़ी संख्या में महिलाएं योजना का लाभ जारी रख पाएंगी.लड़की बहिन योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. 

कैसे मिलते हैं पैसे?

योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को सीधे आर्थिक लाभ उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं. ईकेवाईसी पूरा करना जरूरी है ताकि लाभ सही और पात्र महिलाओं तक पहुंचता रहे. सरकार ने साफ किया है कि नई बढ़ाई गई समयसीमा अंतिम अवसर है इसलिए सभी महिलाएं इसे गंभीरता से लें और जल्द ही प्रक्रिया पूरी करें.

क्या है ईकेवाईसी का प्रॉसेस?

ईकेवाईसी करना बहुत ही आसान है. इसके लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होता है. इसके बाद आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापन करना होता है. पूरा तरीका पोर्टल पर बताया गया है.