नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की ईकेवाईसी की समयसीमा बढ़ाने का बड़ा फैसला किया है. पहले यह समयसीमा 18 नवंबर तक तय थी लेकिन तकनीकी समस्याओं और अन्य कठिनाइयों के कारण राज्य की 1.10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई थीं. इसी वजह से सरकार ने अब नई समयसीमा 31 दिसंबर घोषित कर दी है. इस फैसले से लाखों लाभार्थी महिलाओं को राहत मिली है.
महिला और बाल कल्याण मंत्री अदिति एस तटकरे ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य को प्राकृतिक आपदाओं और अन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इससे कई महिलाएं अपना ईकेवाईसी तय समय में नहीं कर सकीं. इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना e-KYC मुदतवाढ!
— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) November 17, 2025
माननीय मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्रजी फडणवीस साहेब, उपमुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे साहेब, उपमुख्यमंत्री श्री. अजितदादा पवार यांच्या नेतृत्वात मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना संपूर्ण राज्यात अतिशय यशस्वीरित्या राबवली जात आहे.… pic.twitter.com/t7K1v94EnO
ईकेवाईसी प्रक्रिया में कई महिलाओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. खासतौर पर वे महिलाएं जिनके पिता या पति का निधन हो चुका है या जिनका तलाक हो चुका है, वे अपना ईकेवाईसी पूरा नहीं कर पा रही थीं क्योंकि सिस्टम में पिता या पति का आय प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से मांगा जा रहा था. इस समस्या को समझते हुए सरकार ने इसमें भी राहत दी है.
अब ऐसी महिलाएं पिता या पति का मृत्यु प्रमाण पत्र या तलाक के कागज या अदालत के आदेश की कॉपी जिले के बाल विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा करके अपना ईकेवाईसी पूरा कर सकती हैं. इससे बड़ी संख्या में महिलाएं योजना का लाभ जारी रख पाएंगी.लड़की बहिन योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को सीधे आर्थिक लाभ उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं. ईकेवाईसी पूरा करना जरूरी है ताकि लाभ सही और पात्र महिलाओं तक पहुंचता रहे. सरकार ने साफ किया है कि नई बढ़ाई गई समयसीमा अंतिम अवसर है इसलिए सभी महिलाएं इसे गंभीरता से लें और जल्द ही प्रक्रिया पूरी करें.
ईकेवाईसी करना बहुत ही आसान है. इसके लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होता है. इसके बाद आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापन करना होता है. पूरा तरीका पोर्टल पर बताया गया है.