menu-icon
India Daily

Madhya Pradesh: CM शिवराज ने किया आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, टेका माथा

Adi Shankaracharya Statue: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि शंकराचार्य की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया है. 108 फीट ऊंची ये प्रतिमा एकात्मकता का प्रतीक है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Madhya Pradesh: CM शिवराज ने किया आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, टेका माथा

MP Adi Shankaracharya Statue: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लोगों को बड़ी सौगात दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को खंडवा (Khandwa) जिले के ओंकारेश्वर में हिंदू संत आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. 

सीएम ने टेका माथा

खंडवा जिले में नर्मदा नदी के किनारे बसा ओंकारेश्वर को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है यहीं पर शंकराचार्य की इस विशाल प्रतिमा को स्थापित किया गया है. सीएम शिवराज ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद माथा भी टेका. 

 

'स्टैच्यू ऑफ वननेस'

108 फीट ऊंची ये प्रतिमा एकात्मकता का प्रतीक है. इसे 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' का नाम दिया गया है. आदि शंकराचार्य की ये प्रतिमा 12 साल के आचार्य शंकर की झलक है. इसी उम्र में वो ओंकारेश्वर से वेदांत के प्रचार के लिए निकले थे. प्रतिमा 100 टन वजनी है और 75 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित की गई है. ये विशाल प्रतिमा नर्मदा नदी के किनारे मांधाता पहाड़ी के ऊपर स्थित है.

Adi Shankaracharya Statue
 

देखें वीडियो

 

बारिश की वजह से बदली गई तारीख

अधिकारियों ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को 18 सितंबर को इस भव्य प्रतिमा का अनावरण करना था, लेकिन क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से कार्यक्रम को 21 सितंबर को पुनर्निर्धारित किया गया. उन्होंने कहा कि आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास और मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के मार्गदर्शन में प्रतिमा को तैयार किया गया है. 'एकात्मता की प्रतिमा' आदि शंकराचार्य की विरासत और उनकी गहन शिक्षाओं को प्रदर्शित करती है.

यह भी पढ़ें: PM ट्रूडो को कनाडाई हिंदू संगठन की दो टूक, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी को लेकर की ये मांग