menu-icon
India Daily

केरल के व्यक्ति ने अपनी ही बेटी और भतीजी पर फेंका तेजाब, दोनों बुरी तरह घायल; आरोपी फरार

Kerala Acid Attack: केरल के कासरगोड के पनाथाडी के परक्कदावु इलाके में शुक्रवार को एक भयावह घटना हुई. एक लड़की के पिता ने ही उस पर तेजाब फेंक दिया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
केरल एसिड अटैक

Kerala Acid Attack: केरल के कासरगोड के पनाथाडी के परक्कदावु इलाके में शुक्रवार को एक भयावह घटना हुई. एक लड़की के पिता ने ही उस पर तेजाब फेंक दिया. बता दें कि लड़की 17 साल की है और हादसे के दौरान इसके साथ उसकी 10 वर्षीय चचेरी बहन भी शामिल थी. दोनों ही लड़कियों गंभीर रूप से घायल हो गईं. इनके पिता का नाम के.सी. मनोज है. ये कर्नाटक के करिके में रहता है. हादसे के बाद से ये फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की अपने एक रिश्तेदार के घर रह रही थी. तभी मनोज जबरदस्ती घर में घुस आया और उस पर तेजाब फेंक दिया. इस हमले का शिकार उसके भाई की 10 साल की बेटी भी हो गई. माना जा रहा है कि जो तेजाब इस्तेमाल किया गया वो इंडस्ट्रियल एसिड है, जिसका इस्तेमाल अक्सर रबर शीट बनाने में किया जाता है.

दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल:

दोनों ही लड़कियां काफी गंभीर हैं. लड़की के हाथ और पैर बुरी तरह जल गए, जबकि छोटी लड़की के चेहरे पर भी एसिड गिरा था, जिससे उसकी स्किन जल गई है. दोनों तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है और हालत स्टेबल बताई जा रही है. 

पुलिस ने मनोज के खिलाफ हत्या के प्रयास और घर में घुसने सहित कई आरोप दर्ज किए हैं. उनका मानना ​​है कि यह हमला किसी पुराने घरेलू विवाद से जुड़ा हो सकता है. मनोज और उसकी पत्नी शराब की लत और हिंसक व्यवहार के कारण कुछ समय से अलग रह रहे थे, और अधिकारियों को संदेह है कि यह हमला अलगाव और चल रहे पारिवारिक तनाव के कारण उसके गुस्से के कारण हुआ.

इस घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया है, और पुलिस ने मनोज को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास तेज़ कर दिए हैं. एक परिवार के भीतर हुई इतनी क्रूर हिंसा से समुदाय और अधिकारी स्तब्ध हैं.