menu-icon
India Daily

Ganesh Visarjan 2025: मुंबईवालों सावधान! आज गणेश विसर्जन के मौके पर ये रूट रहेंगे बंद, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

गणपति विसर्जन को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने आज कई इलाकों में नए नियम लागू किए हैं. सेंट्रल मुंबई और वेस्टर्न सबर्ब के कई मार्गों पर पार्किंग और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले रूट चेक करें.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ganesh Visarjan 2025
Courtesy: Social Media

Ganesh Visarjan 2025: गणपति विसर्जन के चलते आज पूरे मुंबई में ट्रैफिक व्यवस्था बदल गई है. अगर आप सेंट्रल मुंबई या वेस्टर्न सबर्ब में रहते हैं, तो घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें, वरना घंटों जाम में फंस सकते हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने खुद ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कई रास्तों पर पार्किंग और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है. आइए जानते हैं, कहां-कहां ट्रैफिक में हो सकता है बदलाव:

वर्ली: डॉ. एनी बेसेंट रोड (ओल्ड पासपोर्ट ऑफिस से लोटस जंक्शन तक) और आरजी थंडानी रोड (पॉद्दार हॉस्पिटल जंक्शन से बिंदू माधव ठाकरे जंक्शन तक) पर गाड़ी पार्क न करें, वरना पुलिस गाड़ी उठा सकती है.

दादर: अगर आप दादर जा रहे हैं, तो गोखले रोड, एसके बोले रोड और स्वातंत्र्यवीर सावरकर मार्ग जैसे रास्तों पर भारी वाहन लेकर न जाएं. इसके अलावा, भवानी शंकर रोड, एनसी केलकर रोड और तिलक ब्रिज रोड पर भी इन वाहनों की एंट्री बैन है. स्वातंत्र्यवीर सावरकर मार्ग (सेंचुरी जंक्शन से यस बैंक जंक्शन तक), एमबी राऊत मार्ग और शिवाजी पार्क रोड नं. 5 पर पार्किंग बिल्कुल मना है.

माहिम: माहिम में जेन एके वैद्य मार्ग, एलजे रोड, मोरी रोड और टीएच कटारिया मार्ग पर भी भारी वाहन नहीं चल पाएंगे.

माटुंगा: दादर टीटी जंक्शन से कोटवाल गार्डन तक तिलक ब्रिज रोड पर भारी वाहनों की एंट्री बंद है. डॉ. बीए रोड पर भी दोनों तरफ गाड़ी पार्क करने की मनाही है.

कुर्ला: एलबीएस रोड, न्यू मिल रोड और केके कृष्णा मेनन रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है. साथ ही इन रास्तों पर पार्किंग भी बैन कर दी गई है.

वेस्टर्न सबर्ब में ट्रैफिक का हाल

सांताक्रूज: देवले रोड और वैकुंठलाल मेहता मार्ग पर भारी वाहन न चलाएं. जनार्दन म्हात्रे रोड, वैकुंठलाल मेहता रोड, बिरला लेन और जुहू रोड पर गाड़ी पार्क करने से बचें.

डीएन नगर: जेपी रोड, एसवी रोड, जुहू-वर्सोवा लिंक रोड, और अच्युतराव पटवर्धन मार्ग पर पार्किंग बिल्कुल मना है.

गोरेगांव: एमजी रोड, ओशिवारा नाला और ओशिवारा बस डिपो लिंक रोड पर गाड़ी पार्क न करें.

कांदिवली: केटी सोन मार्ग, कल्पना चावला चौक और अब्दुल हामिद रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद है. एमजी रोड और एसवी रोड पर पार्किंग की इजाजत नहीं है.

इन रास्तों से जा सकते हैं:

पुलिस ने कुछ वैकल्पिक रास्ते भी सुझाए हैं. गोल्ड स्पॉट जंक्शन (बिसलरी जंक्शन) से बहार जंक्शन होते हुए सीधे शिवाजी चौक जाएं. इसके बाद सहकार रोड से बाएं मुड़कर कैप्टन गोरे ब्रिज (पार्ले ब्रिज) का रास्ता लें. तो, अगर आप आज बाहर निकलने का सोच रहे हैं, तो ट्रैफिक पुलिस की इस गाइडलाइन को जरूर फॉलो करें, ताकि आप गणपति बप्पा के दर्शन भी कर पाएं और ट्रैफिक में फंसे भी नहीं.