menu-icon
India Daily

Kashmir encounter: सही समय पर खुफिया जानकारी मिलने पर 48 घंटों में 6 आतंकी किए ढेर, सेना ने ऑपरेशन पर किए कई खुलासे

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. अब तक 6 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. त्राल और शोपियां में 2 एनकाउंटर में आतंकी मारे गए. ये ऑपरेशन अगल-अगल जगहों पर चल रहे हैं. सेना ने कहा कि हमारे पास आतंकियो की सटीक जानकारी थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Kashmir encounter

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. अब तक 6 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. त्राल और शोपियां में 2 एनकाउंटर में आतंकी ढेर किए गए. ये ऑपरेशन अगल-अगल जगहों पर चल रहे हैं. सेना ने कहा कि हमारे पास आतंकियो की सटीक जानकारी थी. केलार और त्राल में आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में बताते हुए वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने कहा कि 12 मई को, हमें केलार के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह की संभावित उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली. 

उन्होंने कहा कि  13 मई की सुबह, कुछ हलचल का पता चलने पर, हमारे दलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की. हमारे दलों ने उन्हें मार गिराया. त्राल क्षेत्र में दूसरा ऑपरेशन एक सीमावर्ती गांव में किया गया. जब हम इस गांव में घेराबंदी कर रहे थे, तो आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और हम पर गोलीबारी की. इस समय, हमारे सामने चुनौती नागरिक ग्रामीणों को बचाने की थी. इसके बाद, तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.

मारे गए 6 आतंकवादियों में से एक, शाहिद कुट्टे, दो बड़े हमलों में शामिल था, जिसमें एक जर्मन पर्यटक पर हमला भी शामिल था. वह गतिविधियों को वित्तपोषित करने में भी शामिल था.