menu-icon
India Daily

India Stampede List: कुंभ से लेकर करूर तक...22 साल में हुए 22 भगदड़, देखें भारत में हुए बड़े हादसों की पूरी लिस्ट

India Stampede List: तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़ से 36 लोगों की मौत हुई. 2003 से 2025 तक देशभर में 22 भगदड़ में लगभग 1500 लोग मारे गए. हाथरस, इंदौर, वैष्णो देवी, जोधपुर और मंधारदेवी मंदिर जैसी घटनाएं सबसे बड़ी त्रासदियों में शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
भारत में हुए भगदड़
Courtesy: Pinterest

India Stampede List: तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ ने फिर से देशभर में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

देश में साल 2003 से अब तक 22 बड़े भगदड़ हादसे हो चुके हैं, जिनमें लगभग 1500 लोगों की मौत और हजारों घायल हुए हैं. मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, महाकुंभ और धार्मिक आयोजनों के अलावा बड़े राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भीड़ नियंत्रण की कमी इन त्रासदियों का कारण बनी.

देश में हुए भगदड़ हादसों की लिस्ट

IPL 2025: आईपीएल में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हादसा हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हुई. 

महाकुंभ के दौरान भगदड़: इलाहाबाद में महाकुंभ 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान के समय भगदड़ में 30 लोगों की जान गई. 60 लोग घायल हुए.

15 फरवरी 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ में 18 लोग मारे गए. 15 घायल हो गए.

3 मई 2025: गोवा के शिरगांव गांव में श्री लैराई देवी मंदिर के उत्सव के दौरान 6 लोग मरे और करीब 100 घायल हुए. 

8 जनवरी 2025: तिरुमाला हिल्स में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट को लेकर मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई. दर्जनों लोग घायल हुए.

4 दिसंबर 2024: हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ फिल्म की स्क्रीनिंग में भगदड़ से 35 वर्षीय महिला की मौत हुई. 

2 जुलाई 2024: उत्तर प्रदेश के हाथरस में आयोजित स्वयंभू बाबा भोले बाबा सत्संग में 121 लोग मारे गए.

31 मार्च 2023: मध्य प्रदेश के इंदौर में  रामनवमी के अवसर पर आयोजित 'हवन' समारोह के दौरान बावड़ी धंसने से 36 लोगों की मौत हुई. 

1 जनवरी 2022: जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 12 लोग मारे गए.

29 सितंबर 2017: 2017 में मुंबई में पश्चिमी रेलवे के एलफिंस्टन ब्रिज हादसे में 23 लोग की जान चली गई.

14 जुलाई 2015: गोदावरी नदी किनारे भगदड़ में 27 तीर्थयात्रियों ने जान गंवाई.

3 अक्टूबर 2014: दशहरा समारोह समाप्त होने के तुरंत बाद पटना में 2014 में गांधी मैदान भगदड़ ने 32 जिंदगियां लीं.

13 अक्टूबर 2013: मध्य प्रदेश के दतिया में रतनगढ़ मंदिर के पास नवरात्रि उत्सव के दौरान भगदड़ में 115 लोगों की मौत हुई.

19 नवंबर 2012: पटना में गंगा नदी के किनारे छठ पूजा के दौरान अदालत घाट पर पुल के ढह जाने से भगदड़ मच गई जिसमें 20 लोग मारे गए. 

8 नवंबर 2011: हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे घाट पर भगदड़ मचने से 20 लोगों की जान चली गई.
 
14 जनवरी 2011: केरल के इडुक्की जिले के पुलमेडु में जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मची भगदड़ में 104 श्रद्धालु मारे गए.

4 मार्च 2010: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कृपालु महाराज के राम जानकी मंदिर में भगदड़ ने 63 कई जिंदगियां छीन लीं. 

30 सितंबर 2008: राजस्थान के जोधपुर में चामुंडा देवी मंदिर में बम विस्फोट की अफवाह फैलने से मची भगदड़ में 250 श्रद्धालु मारे गए. 60 से अधिक घायल हुए.

3 अगस्त 2008: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नैना देवी मंदिर में चट्टान गिरने की अफवाह फैली जिसके वजह से 162 लोग मारे गए. 

25 जनवरी 2005: सबसे बड़ा हादसा में महाराष्ट्र के मंधारदेवी मंदिर में हुआ, जहां वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान 340 से ज्यादा श्रद्धालु मारे गए.

27 अगस्त 2003: महाराष्ट्र के नासिक जिले में कुंभ मेले में स्नान के दौरान मची भगदड़ में 39 लोग मारे गए.