menu-icon
India Daily

डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुआ गोवा का युवक, गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगे 1.05 करोड़

आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में 9 जुलाई को मामला दर्ज किया गया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Goa youth duped of Rs 1.05 crore through digital arrest accused arrested

देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला केरल से सामने आया है. पुलिस ने कथित तौर पर दक्षिण गोवा के एक निवासी को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 1.05 करोड़ रुपए ठगने के मामले में गोवा के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.

13 आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है आरोपी का बैंक खाता

पीड़ित को एक फर्जी गिरफ्तारी वॉरंट दिखाकर उसे 1.05 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम) राहुल गुप्ता ने कहा कि प्रकाश ने कथित तौर पर अपने खाते में 24 लाख रुपए की रकम प्राप्त की. उसका बैंक 10 राज्यों में हुए 13 आपराधिक मामलों से भी जुड़ा हुआ है जिसमें 9.02 करोड़ से ज्यादा की रकम का लेन देन हुआ है.

कई धाराओं में मामला दर्ज

उन्होंने कहा, 'भारतीय न्याय सहिंता  और आईटी एक्ट के तहत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में 9 जुलाई को मामला दर्ज किया गया है.' पीएसाी मनीश दाबले की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने आरोपी को केरल के कन्नूर से खोज निकाला और 7 अगस्त को गिरफ्तार किया.

पुलिस कर रही पूछताछ

गुप्ता ने कहा कि आरोपी फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं और इंस्पेक्टर दीपक पेडनेकर की देखरेख में आगे की जांच जारी है.