menu-icon
India Daily

कमला पसंद पान मसाला के मालिक की बहू ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकी मिली लाश

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम अपने घर में खुदकुशी कर ली.

Gyanendra Sharma
कमला  पसंद पान मसाला के मालिक की बहू ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकी मिली लाश
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम अपने घर में खुदकुशी कर ली. उनका शव घर के अंदर एक चुनरी के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला.

परिजनों ने जब देर शाम उन्हें कमरे में नहीं देखा तो तलाश की. दरवाजा खोलते ही सभी के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वसंत विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

2010 में हुई थी शादी

पुलिस के अनुसार, दीप्ति चौरसिया की शादी वर्ष 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी. दोनों के बीच काफी समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था. दंपति का एक 14 वर्षीय बेटा भी है. परिवार दिल्ली में लंबे समय से रह रहा है, जबकि दीप्ति के मायके का बैकग्राउंड बिहार से जुड़ा है, हालांकि परिजन अभी तक इस बारे में खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

सुसाइड नोट बरामद

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.  जिसमें दीप्ति ने किसी भी व्यक्ति पर कोई प्रत्यक्ष आरोप नहीं लगाया है. शुरुआती जांच के अनुसार, नोट में मानसिक और भावनात्मक स्थिति से जुड़ी बातें लिखी हुई थीं, हालांकि इसमें किसी तरह की प्रताड़ना, विवाद या विशेष कारणों का उल्लेख नहीं था. पुलिस के मुताबिक,अभी तक घरेलू विवाद जैसी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है.