menu-icon
India Daily

Kamal Nath Resigns From Congress: राजनीति के किस पाले में खिलेगा 'कमल', कांग्रेस बोली- इंदिरा के तीसरे बेटे तो BJP ने कहा- खुले हैं दरवाजे

Kamal Nath Resigns From Congress: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कद्दावर नेता कमलनाथ ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की मानें तो कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा से भी रिजाइन कर दिया है.

auth-image
Edited By: Jitendra Sharma
Kamal Nath, Kamal Nath resign, Kamal Nath Congress, BJP

Kamal Nath Resigns From Congress: मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा फेरबदल होता नजर आ रहा है. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सिंह और बेटे नकुलनाथ के दिल्ली दौरे के बीच बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व सीएम और उनके बेटे ने पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार कमलनाथ सिंह आज ही बीजेपी में भी शामिल हो सकते हैं. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए हमेशा दरवाजे खुले होने का बयान दिया था, जिसके बाद उनके बेटे नकुल नाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया था. सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है.

मीडिया से बोले कमलनाथ, सबसे पहले आपको ही बताऊंगा

उधर, कमलनाथ ने दिल्ली में मीडिया से बात की. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा है कि मुझसे ज्यादा आप उत्साहित हैं. इधर या उधर जाने की किसी बात से इनकार नहीं है. मैं उत्साहित नहीं हूं. अगर ऐसी कोई भी बात होगी तो मैं सबसे पहले आपको ही खबर करूंगा.

जीतू पटवारी ने कहा, क्या इंदिरा जी तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ेगा? 

हालांकि इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं की ओर से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि ये खबरें पूरी तरह से निराधार हैं. उन्होंने कहा, क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है. कमलनाथ के नेतृत्व में 2 महीने पहले ही हमने मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ा है. उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सब कुछ न्योछावर करता रहा, क्या इसके बाद भी वो कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं?