menu-icon
India Daily
share--v1

जन आशीर्वाद यात्रा में कैलाश विजयवर्गीय ने भरा हुंकार, कांग्रेस को दे दी दो-टूक सलाह, बोले- 'निकालना चाहिए सिर फोड़ो यात्रा'

MP assembly election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "कांग्रेस को सिर फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की हालत बेदद खराब है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
जन आशीर्वाद यात्रा में कैलाश विजयवर्गीय ने भरा हुंकार, कांग्रेस को दे दी दो-टूक सलाह, बोले- 'निकालना चाहिए सिर फोड़ो यात्रा'

नई दिल्ली: इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले BJP राज्य में पांच 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाल रही है. इस जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये बीजेपी ने अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता लगातार प्रचार करते हुए जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के पंधाना में 'जन जन आशीर्वाद यात्रा' में शामिल हुए. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "कांग्रेस को सिर फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की हालत बेदद खराब है. 15 महीने की सरकार में उन्होंने जो वादे किए थे. वह एक भी वादा पूरा नहीं कर पाये. इस लिए उनको माथा फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए और लोगों से माफी मांगना चाहिए की हमने 15 महीने की सरकार में कुछ नहीं किया" उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेंगे और 2047 के बाद पूरी दुनिया में सनातन धर्म का झंडा लहरायेगा.

जेपी नड्डा ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' का किया शुभारंभ

तीन सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट (सतना) से पहली यात्रा का शुभारंभ किया. इस यात्रा को पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाने वाले थे लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया. जिसके बाद जेपी नड्डा ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' का शुभारंभ कराकर पार्टी ब्राह्मणों वर्ग को साधने की पहल की है.

मंडला में अमित शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा को किया था रवाना

उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पांच सितंबर को मंडला में बीजेपी की तीसरी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंडला के बाद उन्हें श्योपुर में भी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखानी थी हालांकि ग्वालियर में तेज बारिश की वजह से यात्रा रद्द करनी पड़ी. उन्होंने श्योपुर की जनसभा को मोबाइल पर संबोधित किया और डिजिटली ही यात्रा को रवाना किया. 

BJP के 'जन आशीर्वाद यात्रा' का यह है प्लान

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हर दिन 5 बड़ी सभा, 5 छोटी सभा, 10 नुक्कड़ सभाओं के आयोजन की योजना बनायी गयी है. इस यात्रा की कमान बीजेपी के 5 बड़े नेताओं के हाथ में होगी. ये सभी नेता अलग-अलग क्षेत्रों में निकाली जाने वाली इस यात्रा में हिस्सा लेंगे और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.  

राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा कुल 10,643 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पूरे प्रदेश को कवर करने के बाद 25 सितंबर तक सभी यात्राएं राजधानी भोपाल पहुंचेंगी. जहां पीएम मोदी दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में सभी पांच यात्राओं के समापन के मौके पर मेगा रैली को संबोधित करेंगे. जिसमें लगभग दस लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: PM पद के लिए CM सिद्धारमैया साबित होगें तुरुप का इक्का? बयान से तस्वीर हुई साफ, जानें कांग्रेस का क्या हैं पीएम मैटेरियल प्लान !