menu-icon
India Daily
share--v1

PM पद के लिए CM सिद्धारमैया साबित होगें तुरुप का इक्का? बयान से तस्वीर हुई साफ, जानें कांग्रेस का क्या हैं पीएम मैटेरियल प्लान !

BJP JDS alliance: अगले साल होने वाले 2024 आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन की अटकलों तेज हो चली है. 2024 का चुनावी रण फतह करने को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
PM पद के लिए CM सिद्धारमैया साबित होगें तुरुप का इक्का? बयान से तस्वीर हुई साफ, जानें कांग्रेस का क्या हैं पीएम मैटेरियल प्लान !

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले 2024 आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन की अटकलों तेज हो चली है. 2024 का चुनावी रण फतह करने को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी खबरों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खुद की पीएम पद की दावेदारी को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. सिद्धारमैया ने राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने और प्रधानमंत्री पद के लिए पीएम मोदी को चुनौती देने की अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि "यह केवल एक राय है क्योंकि लोकतंत्र में कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है मैं राष्ट्रीय राजनीति में नहीं जाऊंगा" 

"कोई विचारधारा नहीं है सत्ता के लिए वे कुछ भी करेंगे"

सीएम सिद्धारमैया ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "मैंने JDS को BJP की बी-टीम कहा था. यह अब साबित हो रहा है. JDS के लोग मुझ पर गुस्सा होते थे जब मैं उन्हें बी-टीम कहता था. उन्होंने खुद को धर्मनिरपेक्ष नाम दिया है जनता दल (सेक्युलर) लेकिन अब सांप्रदायिक पार्टी के साथ हाथ मिला लिया है. जेडीएस अपने अस्तित्व के लिए बीजेपी से हाथ मिला रही है. इससे यह साबित होता है कि उनके पास कोई विचारधारा नहीं है और सत्ता के लिए वे कुछ भी करेंगे"

जी20 रात्रिभोज में मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल न किए क्या बोलें CM सिद्धारमैया

अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के कारण किसानों के विरोध के मामले पर बोलते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि अगस्त में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है और किसानों ने गर्मियों में पानी के पंप सेट का इस्तेमाल किया है इसलिए बिजली की कमी पैदा हुई है. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. जी20 रात्रिभोज में कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल न किए जाने पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यह पंरपरा गलत है. वह न केवल कांग्रेस अध्यक्ष हैं बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी है.

सिद्धारमैया ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ PM मोदी से मुलाकात का मांगा समय  

महादायी, अपर कृष्णा, मेकेदातु और कावेरी नदी जल विवाद पर बोलते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि केंद्र सरकार ने पर्यावरण और वन मंजूरी नहीं दी है. उन्हें वन और पर्यावरण मंजूरी देने दीजिए. हम तुरंत परियोजना शुरू करेंगे. हम सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं. दस दिन पहले सर्वदलीय बैठक के बाद मैंने पत्र लिखकर पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा था. अब तक मुझे कोई जवाब नहीं मिला है. 

यह भी पढ़ें: 'मेहमानों के सामने भारत की सच्चाई छिपाने की कोई जरूरत नहीं', G20 समिट के बीच राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना