Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर के सरदारपुर इलाके में रहने वाली अनीता चौधरी की हत्या के मामले में रोज नहीं चुनौतियां देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ पुलिस के लिए गुलामुद्दीन की तलाश करना मुश्किल हो रहा है जो पिछले 5 दिनों से पुलिस के हाथ नहीं लगा है, तो वहीं दूसरी और मृतका के शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.
मृतका के परिजन CBI जांच के लिए मांग कर रहे हैं, हर कोई जानना चाहता हैं कि आखिर क्या वजह थी कि आमने-सामने दुकान खोलने वाले मुंह-बोले भाई बहन गुलामुद्दीन और अनीता के बीच की बातचीत इतनी बढ़ गई की गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या कर दी.
पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार कर 5 दिन के लिए रिमांड में लिया है. कोर्ट में जाने से पहले आबिदा ने कहा कि वह बेकसूर है और जिस दिन हत्या हुई वह अपनी बहन की घर थी. गाड़ी में बैठते बैठते भी उसने यही कहा कि गुलामुद्दीन को पकड़ो वह सब जानता है. उसने बताया था, कि ऐसा होगा वैसा होगा. अब सवाल यह उठता है कि ऐसा होगा वैसा होगा... में आबिदा क्या कहना चाह रही थी.
बता दें कि पिछले 5 दिनों से मृतिका के पति मनमोहन चौधरी और बेटा राहुल चौधरी सहित पूरा समाज धरने पर बैठे हैं. इस बीच उनसे मिलने पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी वहां पहुंचे थे. परिजनों की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों सौंप दी जाए.
हालांकि अनीता के बेटे राहुल को शक है कि जिन लोगों के नाम ऑडियो टेप में सामने आया हैं उसके बाद कहीं गुलामुद्दीन के साथ भी कोई अनहोनी ना हो जाएय क्योंकि अभी तक सिर्फ वही है जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं है.
बता दे की मर्डर के बाद से ही हर दिन इस कहानी में नया ट्वीस्ट आ रहा है. पुलिस लगातार जांच में लगी हुई है कि आखिर क्या वजह थी कि एक मुंह-बोले भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. न केवल हत्या बल्कि उसके शरीर को 6 टुकड़ों में काटकर दफन कर दिया. पुलिस पूछताछ में गुलामुद्दीन की पत्नी ने बताया कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई थी. पहले लूट के लिए अनीता को घर बुलाया, शरबत पिलाया. बेहोश होने के बाद हत्या हुई लेकिन टुकड़े कब किया यह बात उसे भी नहीं पता.