Uttar Pradesh: दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही एक डबल डेकर बस में आग लगने का हादसा सामने आया है. यह घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव मिढावली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के वजीराबाद से रात करीब 8 बजे बिहार के लिए निकली इस बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई, लेकिन सभी यात्रियों और बस के चालक-परिचालक ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले बस की छत पर रखे सामान में लगी, जिसने धीरे-धीरे पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. जैसे ही यात्रियों ने आग की लपटों को देखा, सभी ने बस को रुकवाकर कूदकर जान बचाई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग इतनी तेज थी कि दमकलकर्मी पहुंचने तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बस धधकते हुए दिखाई दे रही है.
दिल्ली से सुपौल, बिहार जा रही डबल डेकर बस में यमुना-एक्सप्रेस-वे पर हाथरस, यूपी में आग लगी। यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। pic.twitter.com/ZgO3dV7K1d
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 4, 2024
इस घटना के चलते यमुना एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा. बस के जलने के कारण हुए इस जाम को पुलिस ने जल्दी ही नियंत्रण में ले लिया. हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने लंबी दूरी की यात्राओं में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आग लगने के असली कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस हादसे ने एक बार फिर से लंबी यात्राओं के दौरान सुरक्षा और सावधानियों की अहमियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. समय पर हुई सतर्कता से सभी यात्रियों की जान बच गई, लेकिन यह हादसा गंभीर परिणामों की ओर भी इशारा करता है.