हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय सिंह चौटाला 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने हरियाणा चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान किया है.
दिग्विजय सिरसा जिले की डबवाली सीट से और दुष्यंत उचाना से चुनाव लड़ेंगे. जेजेपी सूत्रों ने संकेत दिया कि दुष्यंत की मां और मौजूदा विधायक नैना चौटाला के चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है. 2019 के विधानसभा चुनाव में दुष्यंत ने उचाना में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता को हराया था, जो भाजपा की उम्मीदवार थीं. चूंकि बीरेंद्र सिंह अब कांग्रेस में हैं इसलिए पार्टी उनके बेटे और हिसार के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को इस सीट से चुनाव लड़ा सकती है.
जननायक जनता पार्टी एवं आज़ाद समाज पार्टी गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। pic.twitter.com/UoRTewQXfJ
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) September 4, 2024
डबवाली में चौटाला परिवार के सदस्यों के बीच मुकाबला हो सकता है. 2019 में भाजपा ने दुष्यंत के चाचा आदित्य देवीलाल को मैदान में उतारा था, लेकिन वे चौटाला परिवार से ही कांग्रेस के अमित सिहाग से हार गए थे. डबवाली में कांग्रेस और भाजपा अपने उम्मीदवारों को फिर से खड़ा कर सकते हैं.
जेजेपी ने 2019 में 10 विधानसभा सीटें जीती थीं, लेकिन सात विजेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस और भाजपा में शामिल हो गए हैं. जेजेपी के बाकी विधायक दुष्यंत, उनकी मां और अमरजीत ढांडा हैं. जेजेपी ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र में फिर से ढांडा को मैदान में उतारा है, जबकि दादरी में इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक राजदीप फोगट को उतारा है. फोगट 2014 में इनेलो के टिकट पर दादरी से चुने गए थे. वह उन चार इनेलो विधायकों में शामिल थे, जो 2018 में पार्टी में फूट के बाद जेजेपी में शामिल हो गए थे.
जेजेपी के अन्य 11 उम्मीदवार डॉ. रविंदर धीन (मुलाना), राजकुमार बुबका (रादौर), कृष्ण बाजीगर (गुहला), कुलदीप मलिक (गोहाना), इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत (जींद), वीरेंद्र चौधरी (नलवा), राजेश भारद्वाज (तोशाम), सुनील दुजाना सरपंच (बेरी), आयुषी अभिमन्यु राव (अटेली), रामेश्वर दयाल (बावल) और सतवीर तंवर (होडल) हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!