menu-icon
India Daily

Jharkhand: ED के प्रवेश से सोरेन परिवार में क्लेश, जानें देवरानी vs जेठानी के बीच का झगड़ा! 

Jharkhand Political Crises: सीता सोरेन का कहना है कि वो घर की बड़ी बहू हैं. बड़ी बहू होने के नाते उनका ही हेमंत की गैर मौजूदगी में सीएम बनने का पहला हक बनता है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
sita soren

हाइलाइट्स

  • झारखंड में सियासी संकट
  • सीता सोरेन ने CM पद पर ठोका दावा  

Jharkhand Political Crises: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सीएम सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के रड़ार पर हैं. हेमंत सोरेन पर रांची (Ranchi) में जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मामले में गाज गिरी है. इस मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है. इस बीच खबरें इस तरह की भी हैं कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को सीएम बना सकते हैं. अब इसी बात को लेकर खुद सीएम हमंत सोरेन के घर पर नाराजगी देखने को मिल रही है. सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन (Sita Soren) को कल्पना का सीएम बनना मंजूर नहीं है.

बैठक में शामिल नहीं हुईं सीता सोरेन 

मंगलवार (30 जनवरी 2024) को हुई विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन ने विधायकों से सादे कागज पर साइन लिए थे. इनमें से एक कागज पर कल्पना सोरेन को CM बनाने के लिए साइन लिए गए थे. जबकि, दूसरे कागज पर झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन का नाम था. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अगर हेमंत सोरेन सीएम पद छोड़ते हैं तो कल्पना सोरोन सीएम बन सकती हैं. यही बात हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरने का रास नहीं आई. वो मंगलवार को हुई बैठक में शामिल नहीं हुईं. इसी के बाद से सीएम हेमंत सोरेन के घर में फूट पड़ती हुई नजर आ रही है. 

सीएम बनने का पहला हक 

दरअसल, सीता सोरेन का कहना है कि वो घर की बड़ी बहू हैं. उनके पति दुर्गा सोरेन ने झारखंड के निर्माण में बड़ी भूमिका अदा की थी. बड़ी बहू होने के नाते उनका ही हेमंत की गैर मौजूदगी में सीएम बनने का पहला हक बनता है. उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर कई जगहों पर अपना आक्रोश भी प्रकट किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्होंने लिखा- मैं घर की बड़ी बहू हूं. मेरे पति दुर्गा सोरेन ने लंबा संघर्ष किया. मैं तीन बार से विधायक हूं. सीएम के रूप में जब भी कल्पना सोरेन का नाम आएगा, मेरा विरोध रहेगा. पार्टी में तो कई सीनियर लीडर हैं. दूसरे को सीएम बनाना ही है तो उनके नामों पर भी विचार किया जा सकता है. मैंने हेमंत सोरेन को उत्तराधिकारी माना था, दूसरे को नहीं. हम कल्पना सोरेन को कभी लीडर नहीं मानेंगे. अगर घर से ही किसी को विधायक बनाना है तो पहला हक मेरा बनता है.

कौन हैं सीता सोरेन

झारखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोकने वाली सीता सोरेन दुमका की जामा विधानसभा सीट से तीन बार की विधायक हैं. वो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख रहे शिबू सोरेन की बड़ी बहू यानी दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. उनका हेमंत सोरेन से देवर भाभी का रिश्ता है. सीता सोरेन हमेशा झारखंड में अवैध खनन और परिवहन के मुद्दे को लेकर सवाल खड़े करती रही हैं. कई मौकों पर सीता सोरेन अपनी सरकार का विरोध करते हुए भी देखी गई हैं. 

ओडिशा में हुआ जन्म

सीता सोरेन का जन्म ओडिशा के मयूरभंज जिले हुआ था और उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है. उनके पिता का नाम नरायन मांझी और मां का नाम मालती मुर्मू है. परिवार में तीन बेटियां हैं. उनकी बेटियों राजश्री सोरेन और जयश्री सोरेन ने साल 2021 में पिता के नाम पर एक पार्टी का गठन किया था. इसका नाम दुर्गा सोरेन सेना रखा गया था.