menu-icon
India Daily

Jammu Kashmir News: उधमपुर में पुलिस वाहन से मिली दो पुलिसकर्मियों की लाशें, AK-47 से की गई हत्या

इससे पहले, पिछले महीने भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जब सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ क्षेत्र में दो गांव रक्षा गार्ड्स (VDG) के शव बरामद किए थे, जिन्हें आतंकवादियों ने अगवा करने के बाद गोली मार दी थी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
जम्मू में मृत मिले दो पुलिसकर्मी
Courtesy: X @ANI

Jammu Kashmir news: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार (8 दिसंबर) को तड़के सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां दो पुलिसकर्मी मृत पाए गए हैं. जिनके शरीर में गोलियों के निशान थे. पुलिस को उनके शव जिला मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर के बाहर खड़ी एक पुलिस वैन के अंदर मिले. उधमपुर पुलिस ने बताया कि इन दोनों पुलिसकर्मियों की हत्या AK-47 राइफल से की गई थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सुबह 6:30 बजे के करीब हुई है. इस मामले में उधमपुर के एसएसपी अमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि ये दोनों पुलिसकर्मी सोपोर से तलवाड़ा ट्रेनिंग सेंटर की ओर जा रहे थे. शुरुआती जांच-पड़ताल में पता चला है कि AK-47 राइफल का इस्तेमाल हत्या के लिए किया गया था. फिलहाल, दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. जबकि, एक अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षित है. उनके शवों को पोस्टमॉर्टम और अन्य औपचारिकताओं के लिए GMC उधमपुर भेजा गया है.

दोनों पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा

उधमपुर के एसएसपी अमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमॉर्टम और अन्य औपचारिकताओं के लिए GMC उधमपुर भेजा गया है. वहीं, एसएसपी ने इसे एक 'फ्रैट्रिसाइड' और 'सुसाइड' की घटना बताया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, इस घटना की जांच-पड़ताल जारी है, ताकि इस घटना के पीछे का सच्चाई का पता लगाया जा सके.

पहले भी हुए थे ऐसे मामले

यह घटना कुछ ही दिनों बाद हुई है, जब जम्मू के वेव मॉल के पास एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) की लाश मिली थी. इस SPO का नाम कमलदीप सिंह था, जो जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) में तैनात था. वह कठुआ से कांस्टेबल के पद के लिए लिखित परीक्षा देने आया था. कमलदीप सिंह के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने मामले की जांच के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर, डीजी और जम्मू-कश्मीर के SSP से अपील की थी.