Jammu Kashmir news: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार (8 दिसंबर) को तड़के सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां दो पुलिसकर्मी मृत पाए गए हैं. जिनके शरीर में गोलियों के निशान थे. पुलिस को उनके शव जिला मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर के बाहर खड़ी एक पुलिस वैन के अंदर मिले. उधमपुर पुलिस ने बताया कि इन दोनों पुलिसकर्मियों की हत्या AK-47 राइफल से की गई थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सुबह 6:30 बजे के करीब हुई है. इस मामले में उधमपुर के एसएसपी अमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि ये दोनों पुलिसकर्मी सोपोर से तलवाड़ा ट्रेनिंग सेंटर की ओर जा रहे थे. शुरुआती जांच-पड़ताल में पता चला है कि AK-47 राइफल का इस्तेमाल हत्या के लिए किया गया था. फिलहाल, दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. जबकि, एक अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षित है. उनके शवों को पोस्टमॉर्टम और अन्य औपचारिकताओं के लिए GMC उधमपुर भेजा गया है.
VIDEO | "At around 6:30 am we received information that two police officials have been shot who were onboard a police vehicle. This is a case of fratricide and suicide in which one official fired another official and then shot himself. Further investigation is underway," informs… pic.twitter.com/SciaXPxeVa
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2024
दोनों पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा
उधमपुर के एसएसपी अमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमॉर्टम और अन्य औपचारिकताओं के लिए GMC उधमपुर भेजा गया है. वहीं, एसएसपी ने इसे एक 'फ्रैट्रिसाइड' और 'सुसाइड' की घटना बताया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, इस घटना की जांच-पड़ताल जारी है, ताकि इस घटना के पीछे का सच्चाई का पता लगाया जा सके.
पहले भी हुए थे ऐसे मामले
यह घटना कुछ ही दिनों बाद हुई है, जब जम्मू के वेव मॉल के पास एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) की लाश मिली थी. इस SPO का नाम कमलदीप सिंह था, जो जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) में तैनात था. वह कठुआ से कांस्टेबल के पद के लिए लिखित परीक्षा देने आया था. कमलदीप सिंह के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने मामले की जांच के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर, डीजी और जम्मू-कश्मीर के SSP से अपील की थी.