menu-icon
India Daily

Jammu Kashmir Elections: बड़े नामों को हटाया, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के कैंडिडेट्स की वही 'रद्द' लिस्ट दोबारा जारी की

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तीन लिस्ट आ चुकी है. तीनों लिस्ट में से जम्मू-कश्मीर भाजपा के बड़े नाम गायब हैं, जबकि पार्टी ने दलबदलू नेताओं और तीन पूर्व मंत्रियों पर भरोसा जताया है. कहा जा रहा है कि भाजपा ने तीनों लिस्ट में उन्हीं नामों को जारी किया है, जो पहले दिन यानी सोमवार को जारी किया गया था और करीब 2 घंटे बाद उसे रद्द कर दिया गया था.

India Daily Live
Jammu Kashmir Elections: बड़े नामों को हटाया, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के कैंडिडेट्स की वही 'रद्द' लिस्ट दोबारा जारी की
Courtesy: social media

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट रद्द करने के एक दिन बाद दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई. पार्टी की ओर से सबसे पहले 44 नामों की लिस्ट जारी की गई, जिसे दो घंटे बाद ही रद्द कर दिया गया. इसके बाद संशोधित पहली लिस्ट आई, जिसमें 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया. इसके बाद मंगलवार को पार्टी ने दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले 29 सीटों के लिए भी कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी.

भाजपा की लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह और सत शर्मा, चौधरी शाम लाल और अजय नंदा जैसे पूर्व मंत्री जैसे प्रमुख चेहरों को शामिल नहीं किया गया है. एक अन्य पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को अभी तक जगह नहीं मिली है. भाजपा ने अपने केवल तीन पूर्व मंत्रियों को ही फिर से टिकट दिया है, जिसमें विजयपुर से चंद्र प्रकाश गंगा, नवगठित जसरोटा से राजीव जसरोटिया और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रामगढ़ से डॉ. देविंदर कुमार मन्याल शामिल हैं.

कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती जारी हुई थी पहली लिस्ट?

इसके अलावा, कई ऐसे कैंडिडेट्स को भी टिकट दिया गया है, जो दूसरी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए हैं. इनमें से एक उम्मीदवार दो दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुआ था. हालांकि भाजपा ने सोमवार की लिस्ट को रद्द करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों ने दावा किया है कि पार्टी मुख्यालय में एक 'कंप्यूटर ऑपरेटर' की गलती से इसे जारी कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी की मुख्य चुनाव समिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर के तीनों चरणों के लिए भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट को मंजूरी दिए जाने के बाद, कंप्यूटर ऑपरेटर को केवल पहले चरण की सीटों के लिए नाम जारी करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने पूरी फाइल जारी कर दी.

भाजपा की सोमवार और मंगलवार की सूचियों में एकमात्र बदलाव नवगठित माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार का नाम था. पहले रोहित दुबे को उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन अब नया नाम बलदेव राज शर्मा है, जो 2008 में भाजपा के टिकट पर रियासी विधानसभा सीट से जीते थे. संयोग से, राज शर्मा उन करीब आधा दर्जन भाजपा विधायकों में शामिल थे, जिन्हें विधान परिषद चुनाव के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने के कारण पार्टी ने निलंबित कर दिया था. इसके बाद शर्मा ने आरोप से इनकार किया था.

सूत्रों ने भाजपा के प्रमुख नेताओं को हटाने के फैसले को 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की लहर के बावजूद कथित रूप से खराब प्रदर्शन और जनता से कट जाने के कारण उनके प्रति बढ़ते जनाक्रोश को बताया. भाजपा नेताओं की ओर से सरकारी विभागों में काम करने वाले हजारों दिहाड़ी मजदूरों की नौकरियों को नियमित करने के अपने बार-बार किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने पर भी असंतोष है. हाल के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने जम्मू की दोनों लोकसभा सीटें जीतीं, जबकि कश्मीर में चुनाव नहीं लड़ा. जम्मू सीट पर उसका वोट शेयर 4.6% और नए नाम वाले उधमपुर-डोडा में 10.1% गिरा.

पूर्व मंत्री, पार्टी के नेताओं से पूछा- आपको कोई वोट क्यों दे?

सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह जम्मू में आरएसएस द्वारा भाजपा समेत अपने सभी घटक दलों की बैठक में नेताओं के खिलाफ असंतोष स्पष्ट रूप से देखा गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी अरुण कुमार ने की. पूर्व उपमुख्यमंत्री और एक मौजूदा पार्टी सांसद समेत सीनियर भाजपा नेताओं की मौजूदगी में लगभग सभी प्रतिभागियों ने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्या किया है कि लोग उन्हें फिर से वोट दें? अरुण कुमार ने कथित तौर पर उपस्थित लोगों को शांत करने की कोशिश की. आम सहमति ये थी कि गैर-प्रदर्शनकारी पूर्व मंत्रियों की जगह नए चेहरे लाए जाएं.

इसके बाद निर्मल सिंह की बिलावर सीट से भाजपा ने सतीश शर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि शाम लाल को आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा महासचिव नरिंदर सिंह रैना की जगह उतारा गया. आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण एक नई सीट है, जो परिसीमन के बाद गांधी नगर और आरएस पुरा विधानसभा क्षेत्रों के कुछ हिस्सों से बनी है. शाम लाल ने 2014 में सुचेतगढ़ से जीत हासिल की थी, लेकिन अब यह एससी आरक्षित सीट है और वह पड़ोसी आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण पर नजर गड़ाए हुए थे. गांधी नगर सीट का प्रतिनिधित्व कविंदर गुप्ता करते थे. इस सीट से बाहु का निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया है. गुप्ता को अभी तक टिकट नहीं मिला है, भाजपा ने अभी तक बाहु सीट के लिए नाम की घोषणा नहीं की है.

भाजपा ने आरएस पुरा से घारू राम भगत को मैदान में उतारा है, यह वही निर्वाचन क्षेत्र है जहां से उन्होंने 2008 के चुनावों में भाजपा विधायक के रूप में जीत हासिल की थी. शर्मा की तरह भगत को भी विधान परिषद चुनावों के दौरान क्रॉस वोटिंग के आरोप में भाजपा ने निलंबित कर दिया था. हालांकि भगत इसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन बाद में वे भाजपा में वापस आ गए.अन्य पूर्व मंत्री जिन्हें उनकी सीटों से हटा दिया गया है, उनमें जम्मू पश्चिम में सत शर्मा की जगह अरविंद गुप्ता को लाया गया है; रियासी में अजय नंदा की जगह कुलदीप राज दुबे को लाया गया है और नए बनाए गए कालाकोट-सुंदरबनी निर्वाचन क्षेत्र में अब्दुल गनी कोहली की जगह ठाकुर रंधी सिंह को लाया गया है.

इन दलबदलू नेताओं को भाजपा ने दिया टिकट

पूर्व भाजपा मंत्री मान्याल को 2014 में जीते सांबा से रामगढ़ भेजा गया है, जबकि सांबा का टिकट सुरजीत सिंह सलाथिया को दिया गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व नेता सलाथिया 2019 में पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेकां नेता उमर अब्दुल्ला के पूर्व राजनीतिक सलाहकार देवेंद्र राणा के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. 2014 में जम्मू में भाजपा की लहर के बावजूद नगरोटा से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर जीतने वाले तीन बार के विधायक राणा फिर से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इस बार भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे.

2019 में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व तेजतर्रार मंत्री शाम लाल शर्मा को जम्मू उत्तर से टिकट दिया गया है, जिसे जम्मू पश्चिम और रायपुर डोमाना निर्वाचन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों से बनाया गया है. सेवानिवृत्त एसएसपी मोहन लाल भगत, जिन्होंने दो दिन पहले पुलिस सेवा छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए, को अखनूर से टिकट मिला है. ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 में अखनूर से चुने गए राजीव शर्मा को छंब भेजा गया है. राजौरी-पुंछ जिलों में प्रमुख गुज्जर चेहरा पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली, जो एक सप्ताह पहले पीडीपी से भाजपा में शामिल हुए थे, को एसटी-आरक्षित सीट बुधल से मैदान में उतारा गया है.

पहाड़ी नेता सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी को सुरनकोट से उतारा

पूर्व मंत्री सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, जो एक प्रमुख पहाड़ी नेता और हाल ही तक एनसी नेता थे, को एसटी के लिए आरक्षित सीट सुरनकोट से मैदान में उतारा गया है. दरहाल से भाजपा डीडीसी सदस्य मोहम्मद इकबाल मलिक को थानामंडी से टिकट दिया गया है. 2014 के लोकसभा चुनावों में पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का समर्थन करने वाले पहाड़ी नेता मुर्तजा खान को मेंढर से और गुज्जर नेता चौधरी अब्दुल गनी को पुंछ से मैदान में उतारा गया है.

मलिक को छोड़कर सभी पहाड़ी और गुज्जर उम्मीदवार हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. उधमपुर से दो बार पैंथर्स पार्टी के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया, पार्टी के संस्थापक भीम सिंह के भतीजे, चेनानी से भाजपा के उम्मीदवार हैं. सोमवार को मूल सूची जारी होने के बाद पार्टी मुख्यालय पर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर एक सीनियर नेता ने कहा कि वे एक स्थानीय पार्टी नेता के समर्थक थे, जिनका नाम संभावित उम्मीदवारों में दूर-दूर तक नहीं था. एक अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि जिन लोगों को बाहर किया गया है, उन्हें बहुत पहले ही बता दिया गया था कि उन्हें इस बार फिर से नहीं चुना जाएगा. नेता ने कहा कि यही कारण है कि उनके समर्थक प्रदर्शनकारियों में शामिल नहीं थे.