Jain Community Buy 186 Luxury Cars: अपने कारोबारी दिमाग का शानदार प्रदर्शन कर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के सदस्यों ने मिलकर BMW, ऑडी, मर्सिडीज जैसी 186 लग्जरी कारें खरीदकर 21 करोड़ रुपये की बचत की है. इन लक्जरी कारों की कीमत 60 लाख से लेकर 1.3 करोड़ रुपये तक है.
JITO ने शानदार पहल पर देशभर के 15 से ज्यादा लग्जरी कार डीलरों से बात की और अपने सदस्यों के लिए खास छूट हासिल की. इस बाबत संगठन के उपाध्यक्ष हिमांशु शाह ने बताया कि यह अपनी तरह की पहली डील थी, जिसमें JITO ने कोई मुनाफा नहीं कमाया.
शाह के मुताबिक, इन कारों में से ज्यादातर गुजरात के जैन समुदाय के लोगों ने खरीदी जनवरी से जून के बीच खरीदारों को ये वाहन सौंपे गए. हर सदस्य को करीब 8 से 17 लाख रुपये तक की बचत हुई. ये रकम किसी भी परिवार के लिए एक और कार खरीदने के बराबर थी.
इस पहल की शुरुआत समुदाय के एक सदस्य नितिन जैन ने की थी, जब JITO के कुछ सदस्यों को यह विचार आया कि वे अपनी क्रय शक्ति का लाभ उठाकर कार डीलरों से छूट पर बातचीत कर सकते हैं. जैन ने बताया कि चूंकि इसमें कोई मार्केटिंग लागत शामिल नहीं थी, इसलिए कार निर्माता भी इसे फ़ायदेमंद स्थिति मान रहे थे.
यह पहल समुदाय के कुछ सदस्यों के साथ शुरू हुई और जल्द ही भारी छूट के बारे में सुनकर और भी लोग इसमें रुचि लेने लगे. नितिन जैन ने बताया कि जल्द ही, JITO के अन्य सदस्यों ने भी कारें खरीदने शुरू कर दी. कुल मिलाकर, 186 कारें खरीदी गईं और 21 करोड़ रुपये की बचत हुई. औसतन, प्रत्येक सदस्य ने 8 लाख रुपये से 17 लाख रुपये तक की बचत की, जो परिवार के किसी सदस्य के लिए एक और कार खरीदने के लिए पर्याप्त थी.