menu-icon
India Daily

'आंध्र की सत्ता में राक्षस का कब्जा', नायडू सरकार पर बरसे पूर्व CM जगन रेड्डी, तिरुपति मंदिर में एंट्री न मिलने का लगाया आरोप

Jagan Reddy: तिरुपति लड्डू विदाद के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मंदिर जाने के फैसले का किया था लेकिन उन्होंने इसे टाल दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजकर कहा गया कि अगर वो मंदिर गए तो उनके खिलाफ मुकदमा चलया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
jagan mohan reddy and Chandra Babu Naidu
Courtesy: Social Media

Jagan Reddy: तिरुपति मंदिर का लड्डू विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंदिर में एंट्री न मिलने की वजह से शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू सरकार पर हमला बोला है. उन्होंनेे पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर उनसे तिरुमाला तिरुपति मंदिर न जाने को कहा गया है और कहा कि "शायद इस देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोगों को मंदिर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. राज्य की सत्ता में राक्षसों का राज चल रहा है." 

जगन मोहन रेड्डी शुक्रवार को तिरुपति मंदिर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए अपनी यात्रा रद्द कर दी कि आंध्र सरकार उनकी यात्रा में बाधा डालने की कोशिश कर रही है. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब टीडीपी के नेता ने तिरुपति मंदिर के प्रसादम लड्डू की लैब रिपोर्ट पब्लिक करते हुए पूर्व सरकार पर आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने मंदिर में घी सप्लाई के लिए जिस कंपनी को टेंडर दिया था उसने मिलावटी घी सप्लाई किया था. लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल होने की बात कही गई थी. 

'आंध्र प्रदेश में राक्षस राज'

उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने YSRCP कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर कहा कि वे पूर्व सीएम (जगन) की यात्रा में भाग न लें और मंदिर न जाएं क्योंकि "इसके लिए सरकार की अनुमति नहीं थी.

YSRCP प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,"राज्य में राक्षसों का शासन जारी है. सरकार तिरुमाला मंदिर की मेरी आगामी यात्रा में बाधा डालने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने मंदिर यात्रा के संबंध में राज्य भर के वाईएसआरसीपी नेताओं को नोटिस जारी किए हैं. नोटिस में कहा गया है कि तिरुमाला मंदिर की यात्रा की अनुमति नहीं है और वाईएसआरसीपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के पास आवश्यक मंजूरी नहीं है."

'जानबूझकर बोया लड्डू का बीज'

जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी गई कि किसी को मंदिर जाने से रोका गया हो. पार्टी के कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर कहा गया कि पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी को सरकार ने मंदिर में आने की अनुमति नहीं दी है. अगर कोई भी पार्टी वर्कर आता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. 

उन्होंने आगे कहा कि लड्डू पर तथाकथित विवाद के दौरान क्या हुआ? चंद्रबाबू नायडू ने टीटीडी की प्रतिष्ठा को कम किया है. हमारे लड्डू का गौरव चंद्रबाबू नायडू ने कम किया है. उन्होंने जानबूझकर संदेह का बीज बोया कि लड्डू खाने के लिए अच्छे नहीं हैं, जबकि वह अच्छी तरह जानते थे कि वह झूठ बोल रहे हैं.