menu-icon
India Daily

BJP ने स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के चुनाव में मारी बाजी, AAP ने मतदान को बताया अवैध

MCD Standing Committee Election:दिल्ली नगर निगम की 18 सदस्यीय स्थायी समिति का चुनाव आज यानी शुक्रवार को हुआ, जिसमें भाजपा ने जीत दर्ज की, हालांकि आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया है .

Anubhaw Mani Tripathi
BJP ने स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के चुनाव में मारी बाजी, AAP ने मतदान को बताया अवैध
Courtesy: Credit: X

Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम की 18 सदस्यीय स्थायी समिति में बीजेपी ने बिना किसी विरोध के जीत हासिल की है. इस चुनाव में प्रक्रिया से आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के पार्षदों ने खुद को अलग रखा. इस चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार सुंदर सिंह को 115 वोट मिले, जबकि आप की उम्मीदवार निर्मला कुमारी को एक भी वोट नहीं मिला.

आखिर क्यों हुआ चुनाव 

दरअसल, पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह पद खाली हुआ था. एमसीडी चुनाव में भाजपा के जीतने के बाद आप ने इसे 'अवैध और असंवैधानिक' बताया था. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों ने एमसीडी को लूट का अड्डा बना दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव के दौरान उनकी हरकतों को सभी ने देखा है. अब वे एमसीडी में भी यही करना चाहते हैं. मेयर स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव कराएंगे, उन्होंने 5 अक्टूबर को चुनाव कराने के लिए कहा था . लेकिन एलजी साहब विदेश में हैं, इसलिए उन्होंने रात में चुनाव कराने का आदेश दिया

एलजी साहब विदेश में

दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी ने ट्वीट कर इसे गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया और कहा कि एमसीडी एक्ट के मुताबिक, सदन को बुलाने और पीठासीन अधिकारी होने का अधिकार सिर्फ मेयर को है.

अगर आज निगम में मेयर की जगह एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया जाता है, तो कल भाजपा लोकसभा में चेयरमैन की जगह गृह सचिव को नियुक्त कर सकती हैं. आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव का विरोध किया है और इसे अवैध करार दिया है .