menu-icon
India Daily

आईटीबीपी का हर घर तिरंगा अभियान, कई कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन

इनमें तिरंगा यात्राएं, साइकिल रैलियां, बाइक रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जन-जागरूकताअभियान और जन-भागीदारी कार्यक्रम शामिल रहे. इन आयोजनों में अधिकारियों, कार्मिकों, उनके परिवारजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रमों को जीवंत और प्रभावशाली बनाया.

Gyanendra Sharma
आईटीबीपी का हर घर तिरंगा अभियान, कई कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन
Courtesy: Social Media

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025 पूरे देश में उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराना तथा तिरंगे के प्रति गर्व, सम्मान और एकता की भावना को और सुदृढ़ करना है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सभी इकाइयों/ गठनों में 09 से 12 अगस्त 2025 तक अभियान कैलेंडर के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया.

इनमें तिरंगा यात्राएं, साइकिल रैलियां, बाइक रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जन-जागरूकताअभियान और जन-भागीदारी कार्यक्रम शामिल रहे. इन आयोजनों में अधिकारियों, कार्मिकों, उनके परिवारजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रमों को जीवंत और प्रभावशाली बनाया.

सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा

अभियान की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु इन गतिविधियों के फ़ोटो और वीडियो आईटीबीपी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर साझा किए गए. भारत सरका के संस्कृति मंत्रालय द्वारा तैयार अभियान से संबंधित फ़्लेक्स /बैनर बल की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रमुखता से प्रदर्शित किए गए. अभियान के समापन चरण के तहत 13 से 15 अगस्त 2025 तक देशभर के प्रत्येक घर, कार्यालय, संस्थान, बाज़ार और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा. इस अवधि में विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्ति और जन-जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

आईटीवीपी सभी अधिकारियों, उनके परिवारजनों और स्थानीय नागरिकों से अपील करता है कि वे इस अभियान में पूरे उत्साह से भाग लें और यह सुनिश्चित करें कि उनके घरों पर तिरंगा गर्व के साथ फहराया जाए-ताकि देशभक्ति का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे, एकता मजबूत हो और तिरंगे का सम्मान सदैव अक्षुण्ण रहे.