menu-icon
India Daily
share--v1

IT ट्रिब्यूनल कोर्ट ने कांग्रेस को दिया झटका, खारिज की बैंक खातों पर कार्रवाई रोकने की याचिका

ITAT Rejects Congress Petition: कांग्रेस पार्टी को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण से एक बड़ा झटका लगा है. आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने कांग्रेस की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें कांग्रेस के खातों पर लगे फ्रीजिंग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई थी. 

auth-image
India Daily Live
CONGRESS

ITAT Rejects Congress Petition: आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल, न्यायाधिकरण की ओर से कांग्रेस की उस याचिका को खारीज कर दिया गया है जिसमें पार्टी ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण को कांग्रेस के खातों को फ्रीजिंग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी.

इस मामले में कांग्रेस की ओर से कोर्ट में पेश हुए अधिवक्ता विवेक तन्खा ने आदेश को 10 दिनों कर स्थगित करने की अपील की ताकि वह हाईकोर्ट का रुख कर सकें. हालांकि, पीठ की ओर से इसे अस्वीकार कर दिया गया है.

हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे- माकन

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण की ओर से कांग्रेस की याचिका खारिज होने के बाद अजय माकन की प्रतिक्रिया सामने आई है. अजय माकन ने कहा कि आम चुनावों से पहले पार्टी फंड पर रोक लगाना लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने कहा कि न्यायाधिकरण के इस आदेश के बाद हम दूसरे कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं और जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

IT ने कांग्रेस के बैंक खाते को किया खा फ्रीज

कांग्रेस की ओर से 16 फरवरी को इस बात की जानकारी दी गई थी कि आईटी विभाग ने टैक्स मामलों पर चल रहे विवाद के चलते उसके बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के बैंक खाते से संबिधित आयकर विभाग की किसी कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो यह आयकर विभाग की ओर से की उन लोगों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई का एक प्रक्रिया है जिन्होंने सालों से बकाया आयकर का भुगतान नहीं किया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से यह आरोप लगाया गया था कि आयकर विभाग ने पार्टी के अलग अलग बैंकों अकाउंट से 65 करोड़ रुपए निकाले हैं. बता दें कि आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से जुड़े चार बैंक अकाउंट को बीते दिनों फ्रीज कर दिया था.