गांधी परिवार के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों खूब नजर आ रहे हैं. रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने और प्रियंका गांधी को टिकट न मिलने पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता इशारों ही इशारों में आरोप लगा रहे हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में बनती नहीं है. एक समय पर प्रियंका गांधी के करीबी रहे प्रमोद कृष्णम ने तो ये तक कह दिया था कि कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के धड़ों में बंट जाएगी. अब राहुल और प्रियंका के रिश्तों के बारे में रॉबर्ट वाड्रा ने विस्तार से जवाब दिया है. रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी बताया है कि आखिर भाई-बहन की इस जोड़ी में कब बहस होती है.
क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच कोई मिसकम्युनिकेशन है? इस सवाल के जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'नहीं, ऐसा कभी नहीं हुआ है. मैंने उन दोनों के बीच ऐसी कोई बात कभी नहीं देखी. अगर उनके बीच कोई बहस होती भी है तो वह स्वस्थ बहस होती है. यही बात होती है कि हम देश के लिए कैसे बेहतर कर सकते हैं. कोई पद या पावर उनके बीच कुछ भी बदल नहीं सकता है. लोगों को लग रहा था कि मैं नाराज हूं कि मुझे अमेठी या रायबरेली से टिकट नहीं मिला लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मैंने परिवार के किसी भी शख्स के बीच कोई मतभेद नहीं देखा है.'
#WATCH | On being asked if there is some miscommunication between Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra, Robert Vadra says "Never. I've not seen any kind of issues with them at all. If they have any kind of arguments, it's healthy arguments about how we can do something better… pic.twitter.com/ELdvdTaxio
— ANI (@ANI) May 9, 2024
चुनाव के मुद्दों को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'हमारे मुद्दे हर दिन बदलते नहीं रहेंगे. ऐसा नहीं है कि बीजेपी अडानी-अंबानी की बात करने लगेगी तो हमारे मुद्दे बदलने लगेंगे. अगर आप कोई आरोप लगा रहे हैं तो आपको उसका सबूत देना होगा. अगर आप ऐसा नहीं कर पाएंगे तो मैं भी कोर्ट में उसे चुनौती दूंगा. राजनीति को लोगों की बेहतरी पर केंद्रित होना चाहिए.' बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा खुद भी चाह रहे थे कि उन्हें चुनाव लड़ाया जाए लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया.
बता दें कि प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने पर कहा जा रहा था कि राहुल और प्रियंका के रिश्ते ठीक नहीं हैं. बीजेपी के कुछ नेताओं ने तो यहां तक दिया कि राहुल गांधी चाहते ही नहीं कि प्रियंका गांधी राजनीति में उतरकर चुनाव लड़ें. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि प्रियंका गांधी तो जब चाहेंगी उपचुनाव लड़कर संसद पहुंच जाएंगी.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!