नई दिल्ली: जब से सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई है तब से ही इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. अब इस बीच सलमान खान के घर गोलीबारी केस में एक और नई जानकारी मिली है. गिरफ्तार आरोपी रफीक चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसने सिर्फ सलमान खान नहीं बल्कि दो और एक्टर्स के घर पर रेकी की थी.
दो दिन पहले ही पुलिस ने रफीक को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. खबरों की मानें तो आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को रफीक चौधरी ने ही सलमान खान के घर गोलीबारी के लिए पैसे दिए थे. क्राइम ब्रांच की मानें तो, रफीक चौधरी ने पहले सलमान खान के घर की रेकी की थी और वीडियो बनाकर अनमोल विश्नोई को भेजी थी.
वहीं सलमान खान मामले में आरोपी अनुज थापन की मां ने कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की थी. उनका कहना था कि उनके बेटे की हत्या की गई है उसने सुसाइड नहीं किया है. पुलिस की कस्टडी में जिस अनुज थापन नाम के आरोपी ने सुसाइड किया था अब उसका दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से यह आदेश मिला है.
बता दें कि इससे पहले भी अनुज थापन का पोस्टमार्टम किया गया था लेकिन अब अनुज का दोबारा पोस्टमार्टम होगा. सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट फायरिंग मामले में अनुज थापन ने आरोपियों को हथियार सप्लाई किए थे. काफी पूछताछ के बाद पुलिस अनुज तक पहुंची थी और उन्हें गिरफ्तार किया था लेकिन गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही अनुज ने जेल में सुसाइड कर लिया.
अनुज सुसाइड मामले में जानकारी मिली की थाने में जो पुलिस ड्यूटी पर थे उन्होंने लगभग आधे घंटे तक अनुज की कोई जानकारी नहीं ली. उस वक्त अनुज वाशरूम गया था. अनुज के परिवार का आरोप हैं कि यह मामला हाई प्रोफाइल का है तो पुलिस दबाव में हैं और इस कारण उन्होंने अनुज को काफी टॉर्चर किया और उसकी हत्या कर दी और इसको आत्महत्या का रूप दे दिया.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!