menu-icon
India Daily

इजरायल के हिजबुल्लाह पर किए वार से टेंशन में ईरान, खुमैनी छिपने के लिए खोजने लगे ठिकाना, IDF के डर से छूटे पसीने!

Iran Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei: इजारयल ने 27 सितंबर को हमला करके हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह को मार गिराए. इस खबर के बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर को देश की सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei
Courtesy: Social Media

Iran Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei: इजारय डिफेंस फोर्सेंज ने शनिवार को पुष्टि करते हुए बताया कि उसने बेरूत पर हमला करके हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया. इसकी जानाकीर इजराइली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादाव शोशानी ने एक्स पर दी. नसरल्लाह के मारे जाने के बाद सूत्रों के हवालें से ऐसी खबर सामने आ रही है कि ईरान के सुप्रिम लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी छिपने के लिए दुरुस्त ठिकाने की खोज करने लगे हैं. 

सूत्रों ने दावा किया कि ईरान अगली कार्ययोजना तय करने के लिए लेबनान के हिजबुल्लाह और अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है.

खुमैनी को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

सूत्रों के हवाले से आ रही रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी को कड़े सुरक्षा उपायों के साथ देश के अंदर एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान का अगला कदम क्या होगा यह सवाल बना हुआ है. 

शुक्रवार को अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने घरर पर सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. न्यू यॉर्क टाइम्स ने इस मीटिंग में बैठने वाले दो सैन्य अधिकारियों के माध्यम से यह दावा किया है. 

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैन ने बैठक जल्दबाजी में बुलाई गई थी, क्योंकि उनका मानना ​​था कि लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर इजरायल की बढ़ती गतिविधियां नियंत्रण से बाहर हो सकती हैं और ईरान तक पहुंच सकती हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इजरायली पीएम ने दी थी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र की महासभा में शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि उनके पास शक्ति है कि वो ईरान के भी किसी कोने में जा सकते हैं. कहीं न कहीं ईरान के लिए यह एक संकेत या फिर कहें चेतावनी थी कि वह हिजबुल्लाह का समर्थन करना छोड़ दे. 

इजरायल ने दी नसरल्लाह के खात्मे की खबर

इजरायली  ने एक्स हैंडल पर  लिखा- "इजरायली डिफेंस फोर्स ने पुष्टि की है कि हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के नेता और इसके संस्थापकों में से एक हसन नसरल्लाह को 27 सितंबर को मार गिराया गया. साथ ही हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और अन्य हिजबुल्लाह कमांडरों को भी मार गिराया गया. नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा."