Intel India Ex Chief Dies: इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड अवतार सैनी की नवी मुंबई में एक हादसे में मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब अवतार सैनी साइकिलिंग कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी. पुलिस ने गुरुवार यानी आज बताया कि इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड अवतार सैनी की महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप में साइकिल चलाते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई.
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5.50 बजे हुई, जब सैनी (68) नेरुल इलाके में पाम बीच रोड पर अपने दोस्तों के साथ साइकिलिंग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने सैनी की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद अवतार सिंह सड़क पर गिर गए. इसके बाद कार चला रहे शख्स ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन साइकिल का फ्रेम कार के अगले पहियों के नीचे फंस गया.
पुलिस के मुताबिक, कार से टक्कर के बाद अवतार सैनी को उनके साथ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चेंबूर के रहने वाले अवतार सैनी को इंटेल 386 और 486 माइक्रोप्रोसेसर पर काम करने का श्रेय जाता है. उन्होंने कंपनी के पेंटियम प्रोसेसर के डिज़ाइन का नेतृत्व भी किया था.
उधर, पुलिस ने कार चला रहे शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं और मोटर वाहन एक्ट के तहत FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि अभी तक आरोपी कार ड्राइवर हृषिकेश खाड़े को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
इंटेल भारत के अध्यक्ष गोकुल वी सुब्रमण्यम ने सोशल मीडिया पर लिखा- हम इंटेल के पूर्व कंट्री मैनेजर और इंटेल साउथ एशिया के डायरेक्टर अवतार सैनी के निधन से दुखी हैं. अवतार ने भारत में Intel R&D केंद्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 1982 से 2004 तक इंटेल में उनका शानदार करियर रहा, इस दौरान उन्होंने कई प्रोसेसर के डिजाइन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.