Indore Cartoonist Booked: इंदौर निवासी और राजनीतिक मुद्दों पर कार्टून बनाने वाले हेमंत मालवीय के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री साझा की, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और एक संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा.
यह शिकायत विनय जोशी नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई है, जो कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में वकील और स्वयं को RSS का स्वयंसेवक बताते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मालवीय के कार्टून और पोस्ट न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मकसद से किए गए हैं.
इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत मालवीय ने कहा, -'मेरे कार्टून प्रशासन से सवाल करते हैं, इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है.'- उन्होंने इस मामले को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.
इंदौर के लसूड़िया थाने में मालवीय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है:
- धारा 196: समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना
- धारा 299: धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से किया गया कृत्य
- धारा 302: जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना
- धारा 352: शांति भंग करने के उद्देश्य से अपमान
- धारा 353(2): सार्वजनिक शरारत भड़काने वाले बयान
- आईटी एक्ट की धारा 67-A: इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री का प्रसारण
यह पहला मौका नहीं है जब हेमंत मालवीय पर कानूनी कार्रवाई हुई हो. 2022 में उत्तराखंड पुलिस ने योग गुरु रामदेव पर कथित अश्लील पोस्टर बनाने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके अलावा पीएम मोदी की माता के निधन के बाद किए गए पोस्ट पर भी उनके खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज किया गया था. मालवीय के अनुसार, -'इन दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी है.'-