दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रही इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से बागडोगरा की ओर जा रही इंडिगों की एक फ्लाइट में तब अफरा-तफरी मच गई जब उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिद करानी पड़ी.

X (@ANI)
Shanu Sharma

नई दिल्ली: दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा की ओर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को आज यानी रविवार को धमकी मिली. जिसके बाद उसे उसी समय इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

इंडिगों ने सुरक्षा कारणों से विमान को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं.

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ पुलिस के अनुसार, विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर हाथ से लिखा संदेश मिला था. जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात कही गई थी. असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) रजनीश वर्मा ने बताया कि यह सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सतर्क किया गया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए.

फ्लाइट में कुल 238 लोग सवार थे, जिनमें यात्री, पायलट और केबिन क्रू शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि धमकी की सूचना सुबह करीब 8:46 बजे मिली, जिसके बाद विमान को तुरंत लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया. फ्लाइट ने सुबह 9:17 बजे सुरक्षित लैंडिंग की. विमान के उतरते ही उसे एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया, ताकि यात्रियों और एयरपोर्ट संचालन पर कोई खतरा न हो.

विमान की बारीकी से हुई जांच

लैंडिंग के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस ने विमान को चारों ओर से घेर लिया. सभी यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनकी सुरक्षा जांच की गई. अधिकारियों के अनुसार, विमान में 222 वयस्क, आठ बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सदस्य मौजूद थे. राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सुरक्षा एजेंसियों ने विमान के अंदर और बाहर बारीकी से जांच शुरू की.

बम स्क्वॉड ने विशेष उपकरणों की मदद से हर हिस्से की तलाशी ली, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके. देर तक चली जांच के दौरान एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए थे. गौरतलब है कि हाल के महीनों में देश के कई हवाई अड्डों पर बम धमकियों की घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि सारे दावे झूठ पाए गए हैं.