menu-icon
India Daily
share--v1

देश का सबसे अमीर विधायक है यह नेता, 1400 करोड़ की संपत्ति का है मालिक, सबसे गरीब विधायक के पास महज 2 हजार रुपए

Richest MLA In India: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने भारत के सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायकों की लिस्ट जारी की है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
देश का सबसे अमीर विधायक है यह नेता, 1400 करोड़ की संपत्ति का है मालिक, सबसे गरीब विधायक के पास महज 2 हजार रुपए

 नई दिल्ली: लोगों में हमेशा नेताओं की संपत्ति जानने को लेकर उत्सुकता रहती है. यदि आपके मन में भी ऐसी खलबली है तो हम आपको बता दें कि भारत के सबसे अमीर विधायक देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से हैं, जिनके पास 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है, वहीं देश के सबसे गरीब विधायक के नाम पर महज 2 हजार रुपए की संपत्ति है. एक वकालत समूह द्वारा जारी एक रिपोर्ट में ऐसा खुलासा किया गया है.

डीके शिवकुमार सबसे अमीर विधायक
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भारत के सबसे अमीर विधायक हैं, उनके पास 1413 करोड़ की संपत्ति है. इसके अलावा देश के अन्य दो सबसे ज्यादा अमीर विधायक भी कर्नाटक राज्य से ही हैं.

अमीरों की सूची में ये विधायक भी शामिल

रिपोर्ट के अनुसार, निर्दलीय विधायक, केएच पुट्टस्वामी गौड़ा देश के दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं, जिनके पास 1,267 करोड़ की संपत्ति है, इसके बाद इस लिस्ट में कांग्रेस विधायक प्रिया कृष्णा 1,156 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

संपत्ति को लेकर क्या बोले डीके शिवकुमार

जब डीके शिवकुमार से उनकी संपत्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे सबसे अमीर नहीं है लेकिन वे गरीब भी नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सबसे अमीर नहीं हूं, ये सारी संपत्तियां मैंने एक लंबे समय में हासिल की हैं. मेरा पैसा एक ही व्यक्ति के नाम पर है और मैंने इसे ऐसे ही रखा है. मैं सबसे अमीर नहीं हूं और न ही मैं गरीब हूं.'

रिपोर्ट को लेकर शुरू हुई नोकझोंक

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के टॉप-10  सबसे अमीर विधायकों में से 4 कांग्रेस और 3 बीजेपी से हैं. इस लिस्ट को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है. विधायक रिजवान अहमद ने कहा कि डीके शिवकुमार एक बिजनेसमैन हैं और इसमें गलत क्या है? बीजेपी के विधायकों को भी देखिए, खास तौर पर वो जो खनन घोटालों में आरोपी हैं.

बीजेपी ने किया पलटवार

उनके बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस अमीर लोगों से मोहब्बत करती है. हमारी पार्टी में उन लोगों को न्याय मिला है जो खनन घोटालों में शामिल थे.

बता दें कि सबसे अमीर विधायकों की इस सूची में खनन व्यवसायी और बीजेपी के विधायक रह चुके गली जनार्दन रेड्डी 23वें नंबर पर हैं, जिन्होंने पिछले साल अपनी अलग पार्टी बना ली थी. उनकी ज्यादातर संपत्तियां उनकी पत्नी अरुणा लक्ष्मी के नाम पर हैं. अरुणा लक्ष्मी कल्याण राज्य प्रगति पार्टी पक्ष के बैनर तले कर्नाटक विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

भारत के सबसे गरीब विधायक बीजेपी से

वहीं दूसरी तरफ सबसे गरीब विधायक बीजेपी की पार्टी से हैं. पश्चिम बंगाल से बीजेपी विधायक निर्मल कुमार धारा ने अपनी कुल संपत्ति 1700 रुपए घोषित की है,  इसके बाद ओडिशा से निर्दलीय विधायक मकरंद मुदुली, 15000 रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे पंजाब से आप विधायक नरिंदर पाल सिंह सवाना 18,370 रुपए की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में 12 कर्नाटक से हैं. सबसे ज्यादा अरबपति विधायक (14%) करनाटक से है, जिनके पास कम से कम 100 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इसके बाद सबसे अमीर विधायकों की सूची में हिमाचल प्रदेश  (7%) दूसरे नंबर पर हैं जहां  59 में से 4 विधायक अरबपति हैं  

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: आईएएस रानू साहू को ED ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला