menu-icon
India Daily

Year Ender 2025: दिल्ली और बिहार में बीजेपी की जीत से लेकर SIR पर घमासान तक, इन राजनीतिक घटनाओं ने जमकर बटोरी सुर्खियां

2025 भारतीय राजनीति के लिए घटनाओं से भरा साल रहा. दिल्ली और बिहार के चुनाव, बड़े विधायी फैसले, संसद में तीखी बहसें और अप्रत्याशित राजनीतिक मेल-जोल ने देश की सियासी दिशा और विमर्श को गहराई से प्रभावित किया.

Kanhaiya Kumar Jha
Year Ender 2025: दिल्ली और बिहार में बीजेपी की जीत से लेकर SIR पर घमासान तक, इन राजनीतिक घटनाओं ने जमकर बटोरी सुर्खियां
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: भारतीय राजनीति में 2025 एक ऐसा वर्ष साबित हुआ, जिसने हर महीने नई बहस और नया मोड़ दिया. चुनावी नतीजों से लेकर संसद के भीतर हुए टकराव, आर्थिक नीतियों से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक, हर मुद्दे ने जनचर्चा को दिशा दी. इस साल ने दिखाया कि सत्ता, विपक्ष और संस्थानों के बीच संतुलन कैसे बदलता है और लोकतंत्र किस तरह लगातार परीक्षा से गुजरता है.

दिल्ली और बिहार चुनावों ने बदली सियासी तस्वीर

2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव सबसे बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम रहा. दो दशक से अधिक समय बाद भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी ने राजधानी की राजनीति की धुरी बदल दी. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अंतत. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कांग्रेस और राजद गठबंधन को पराजित कर राज्य में अपनी पकड़ मजबूत की.

चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट पर विवाद

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR अभ्यास ने पूरे साल राजनीति को गर्माए रखा. विपक्ष ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया और कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए. राहुल गांधी द्वारा लगाए गए कथित वोटर चोरी के आरोपों ने चुनाव आयोग और सरकार के बीच टकराव को और तेज कर दिया. यह मुद्दा संसद से लेकर सड़कों तक चर्चा में रहा.

बजट और विधायी फैसलों की गूंज

बजट 2025 में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने की घोषणा ने मध्यम वर्ग में बड़ी बहस छेड़ दी. संसद में कर नीति को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने रहे. इसी साल SHANTI Act 2025, Repealing and Amending Bill 2025 और विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन जैसे बड़े कानून पारित हुए, जिसने नीतिगत दिशा को नया आकार दिया.

सत्ता संघर्ष और राजनीतिक मेल-मिलाप

कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कथित सत्ता साझेदारी को लेकर अटकलें लगातार सुर्खियों में रहीं. वहीं महाराष्ट्र में ठाकरे चचेरे भाइयों का मिलन साल के सबसे चर्चित राजनीतिक पलों में शामिल रहा. इस घटनाक्रम को आगामी बीएमसी चुनावों से पहले राज्य की राजनीति के लिए निर्णायक माना गया.

संसद में सुरक्षा और विदेश नीति पर तीखी बहस

पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर ने संसद के मानसून सत्र को गरमा दिया. पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लंबी बहस हुई. प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता के भाषणों ने राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीति पर नई बहस को जन्म दिया.