नई दिल्ली: उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता एक बार फिर न्याय की मांग को लेकर सुर्खियों में है. दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित किए जाने के बाद पीड़िता और उनकी मां लगातार विरोध कर रही हैं.
इसी क्रम में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात से कुछ घंटे पहले पीड़िता की मां के साथ कथित बदसलूकी का मामला सामने आया था, जिसने पूरे घटनाक्रम को और संवेदनशील बना दिया.
उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उनकी मां ने बुधवार शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. यह भेंट दिल्ली स्थित 10 जनपथ में हुई, जो सोनिया गांधी का आवास है. राहुल गांधी हाल ही में जर्मनी यात्रा से लौटे थे और उसी दिन उन्होंने पीड़िता की बात सुनी. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान पीड़िता ने अपनी पीड़ा साझा की और न्याय प्रक्रिया को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.
इस मुलाकात से पहले दिन में एक विवाद सामने आया था, जब केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों ने पीड़िता और उनकी मां को मीडिया से बात करने से रोक दिया. आरोप है कि बुजुर्ग मां को चलती बस से उतरने के लिए मजबूर किया गया. इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली और सुरक्षा व्यवस्था के व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाए गए.
पीड़िता और उनकी मां दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं, जिसमें पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को अपील लंबित रहने तक निलंबित किया गया है. सेंगर ने अपनी सजा और दोषसिद्धि को अदालत में चुनौती दी है. कोर्ट के आदेश के बाद वह फिलहाल जेल से बाहर रहेंगे, जिसे पीड़िता पक्ष न्याय के खिलाफ बता रहा है.
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पीड़िता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हैं. उनका कहना है कि उनकी लड़ाई किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं, बल्कि न्याय के लिए है. पीड़िता का मानना है कि देश के शीर्ष नेतृत्व को उनकी स्थिति समझनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और पीड़ित को इस तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Delhi: 2017 Unnao rape case victim, and women activist Yogita Bhayana, reach 10 Janpath, the residence of Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi.
— ANI (@ANI) December 24, 2025
The victim says, "We just want to meet them and tell them what we are going through. I also want to meet the… pic.twitter.com/Va1DgcWDcd
उन्नाव रेप केस वर्ष 2017 का है, जिसने देशभर में आक्रोश पैदा किया था. 2019 में कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. अब सजा निलंबन के बाद पीड़िता एक बार फिर असुरक्षा और अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है. उनकी यह लड़ाई न केवल व्यक्तिगत न्याय की है, बल्कि व्यवस्था पर भरोसे की भी परीक्षा बन चुकी है.