Indian Airlines: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विमानों और हवाई अड्डों की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. हर एक विमान की उड़ान से पहले उसकी गहन जांच की जा रही है. किसी भी तरह की कोई खामी पाए जाने पर उसे सही किया जा रहा है. हालांकि सामने आई एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 21 जुलाई तक पांच भारतीय एयरलाइनों ने अपने विमानों में 183 से भी ज्यादा खामियों के बारे में DGCA को सूचना दी है. इनमें से 85 खामियों की शिकायत अकेले एयर इंडिया समूह द्वारा दी गई है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज लोकसभा में एक सवाल के जवाब में लिखित तौर पर इसकी जानकारी दी है. सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक इंडिगों में 62, अकासा में 28, स्पाइसजेट में 8 और एयर इंडियां में 85 खामियों की सूचना मिली है. सरकार द्वारा दिए गए यह आंकड़े 21 जुलाई तक के हैं.
भारतयी एयरलाइन अक्सर खामियों की जानकारी डीजीसीए को देती रहती है. इससे पहले 2024 में भी 420 से ज्यादा तकनीकी खामियों की जानकारी दी गई थी. वहीं 2023 में यह डाटा 448 था और 2022 में 528 खामियां दर्ज किए गए थे. इन सालों में एलायंस एयर और विस्तारा के भी खामियों को जोड़ा गया है. अगर 2021 की बात की जाए तो इस साल कुल 514 तकनीकी खामियों की जानकारी दी गई थी. विमानों में किसी भी तरह की खराबी होने पर इसकी जानकारी एयरलाइन द्वारा नागरिक उड्डयन महा निदेशालय (DGCA) को दी जाती है. जिससे की उन खामियों की जांच की जाए और जरूरत होने पर उसे ठीक किया जा सके.
एयर इंडिया विमान हादसे के बाद विमानों में खामियों को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. हर एक विमान की जांच भी हो रही है. इस हादसे में फ्यूल स्विच का मुद्दा भी काफी सुर्खियों में रहा. हालांकि रिपोर्ट आने के बाद नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने अपने लिखित में जवाब में यह कहा कि सभी खामियों की खास कर बड़ी खामियों की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए. जिससे की इसे तुरंत ठीक किया जा सके और बड़ी घटना होने से रोका जा सके. बता दें कि बड़ी खामियों की जांच ऑपरेटर द्वारा DGCA के सहयोग से की जाती है. 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में विमान में सवार सभी लों की मौत हो गई थी.