menu-icon
India Daily

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के देसी हथियार की बड़ी डिमांड, डिफेंस कंपनी को इजराइल से मिला 150 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

इजराइल ने भारत की डिफेंस कंपनी नाइब लिमिटेड (NIBE Limited) से 17.52 मिलियन डॉलर (करीब 150 करोड़ रुपये) का एक विशाल ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर नाइब लिमिटेड को यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स की आपूर्ति के लिए मिला है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Nibe ltd gets order from Israel
Courtesy: X

Nibe ltd gets order from Israel: भारत की डिफेंस कंपनियों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया को दिखा दिया था कि भारतीय तकनीक और हथियार अब किसी से कम नहीं. इस ऑपरेशन में भारत के हथियारों ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया और दुनिया भर में भारतीय रक्षा तकनीक की चर्चा होने लगी. भारत के देसी हथियार अब न केवल पड़ोसी देशों के लिए चुनौती बन गए हैं, बल्कि दुनिया भर में इनकी डिमांड भी बढ़ गई है.

अब एक और बड़ी खबर आ रही है, जिसमें इजराइल ने भारत की डिफेंस कंपनी नाइब लिमिटेड (NIBE Limited) से 17.52 मिलियन डॉलर (करीब 150 करोड़ रुपये) का एक विशाल ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर नाइब लिमिटेड को यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर्स की आपूर्ति के लिए मिला है. ये लॉन्चर 300 किलोमीटर तक मार कर सकते हैं और भारत में पहली बार ऐसी अत्याधुनिक तकनीक को विदेशों के लिए तैयार किया जा रहा है.

यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर क्या है?

यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर अपनी श्रेणी में सबसे प्रभावशाली हैं और यह वर्तमान में दुनिया में मौजूद किसी भी लॉन्चर से कहीं अधिक सक्षम हैं. इस तकनीक के जरिए नाइब लिमिटेड ने न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में भारतीय रक्षा उत्पादों की गुणवत्ता और ताकत को साबित किया है. इस सौदे के बाद नाइब लिमिटेड का कारोबार विदेशों में बढ़ेगा और भारत की रक्षा स्थिति भी और मजबूत होगी.

 नाइब लिमिटेड का योगदान

नाइब लिमिटेड भारत की प्रमुख रक्षा कंपनी है, जो अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का निर्माण करती है. कंपनी का उद्देश्य केवल स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भारत को एक मजबूत रक्षा शक्ति के रूप में स्थापित करना है.