Pakistani Army YouTube Channel Block: पाकिस्तानी सेना की मीडिया ब्रांच ISPR के YouTube चैनल को भारत में बंद कर दिया गया है. वहीं, कई पाकिस्तानी समाचार चैनलों के YouTube पेज ब्लॉक कर दिए गए हैं. भारत सरकार ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम समेत एक्स से आग्रह किया है कि वो भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी हैंडल को प्रतिबंधित करें. अब, पाकिस्तानी समाचार आउटलेट के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई किए जाने के बाद ISPR के YouTube चैनल को भी ब्लॉक कर दिया गया है.
इससे पहले हानिया आमिर और माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है. देश में उनकी प्रोफाइल को बैन कर दिया गया है जिसमें हानिया आमिर का अकाउंट सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले अकाउंट में से एक है.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह फैसला लिया गया है जिसमें बैन किए गए आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादी आसपास के देवदार के जंगलों से निकले और पिकनिक मना रहे और खाने के स्टॉल पर खाना खा रहे लोगों पर गोलीबारी की. ज्यादातर पीड़ित पर्यटक थे, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल थे. लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली.
भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन और नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन में कर्मचारियों की संख्या कम करके पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं.