Pakistan Ceasefire Violation: भारतीय सेना की कड़ी चेतावनी के बावजूद भी पाकिस्तानी सैनिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार रात जम्मू-कश्मीर में LoC पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया. इसका जवाब भारतीय सैनिकों ने गोलीबारी से दिया.
गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 30 अप्रैल - 01 मई 2025 की रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने LoC पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया.
30 अप्रैल-01 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया: भारतीय सेना pic.twitter.com/fL1EF95RWm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025Also Read
खबरों के अनुसार, LoC पर लगातार हो रही फायरिंग को लेकर भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी. लेकिन पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आया. पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत लगातार कोई न कोई एक्शन ले रहा है. भारत के इरादे की घोषणा के बाद पाकिस्तानी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया के सामने पाकिस्तान द्वारा लगातार किए सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. हमले के जवाब में 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को रद्द करना, अटारी लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद करना और पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना शामिल है.