GST Reforms: वस्तु एवं सेवा करों (GST) को लेकर हाल ही में भारत में ऐतिहासिक रिफॉर्म हुआ. ये सुधार 22 सितंबर से प्रभावी होंगे. जीएसटी में हुए सुधारों के बाद अब 28 और 12% के जीएसटी स्लैब को खत्म कर दिया गया है और अब मुख्य रूप से केवल 5% और 18% के दो जीएसटी स्लैब बचे हैं और 40% का एक स्पेशल स्लैब भी है जो लग्जरी और पापी वस्तुएं जैसे गुटखा, तंबाकू और सिगरेट पर लगाया गया है.
जीएसटी सुधारों के बाद अब लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा और भारत की अर्थव्यवस्था को एक नया बूस्ट मिलेगा. जीएसटी सुधारों के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर उनकी रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं के दामों में कितनी कमी आएगी.
ऐसे में आईए जानते हैं कि 22 सितंबर के बाद नमकीन, आइसक्रीम, पनीर और पराठा के दामों में कितनी कटौती होगी.
12% के बजाय 5% जीएसटी लगेगा
अगले हफ्ते से सभी प्रकार की नमकीन, पनीर, पराठों पर केलव 5% जीएसटी लगेगा जो अब तक 12% लगता था जिससे ये सभी चीजें सस्ती हो जाएंगी.
नमकीन, भुजिया होंगे सस्ते
नमकीन, भुजिया, मिक्सचर, चबैना और इस प्रकार के अन्य स्नैक्स 12% के बजाय 5% के जीएसटी स्लैब में आ जाएंगे. यानी अगर कंपनियां जीएसटी कटौती का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाती हैं तो उन्हें सीधे-सीधे 6-7 प्रतिशत का लाभ होगा. उदाहरण के तौर पर अब 100 रुपए की नमकीन पर जीएसटी 12 रुपए से घटकर 5 रुपए लगेगा. इससे नमकीन के मार्केट में तेजी आने की उम्मीद है.
और ज्यादा स्वादिष्ट और मीठी हुई आइसक्रीम
जीएसटी सुधारों के बाद आपकी ठंडी-ठंडी आइसक्रीम और ज्यादा मीठी और स्वादिष्ट हो गई है. उदाहरण के तौर पर अब तक 200 रुपए की आइसक्रीम में 24 रुपए जीएसटी शामिल होता था जो अब मात्र 10 रुपए लगेगा. यामी ग्राहकों को 200 रुपए की आइसक्रीम पर सीधे 14 रुपए की बचत होगी.
और अधिक चीजी हुआ पनीर
पनीर के शौकीनों के लिए भी बड़ी राहत की खबर है. पनीर को भी 12 से घटाकर 5% के स्लैब में लाया गया है. यानी 400 रुपए के पनीर पर अब तक 48 रुपए जीएसटी के बजाय मात्र 20 रुपए लगेंगे यानी सीथे तौर पर 28 रुपए का फायदा होगा.
वहीं फ्रोजन पराठे भी 22 सितंबर के बाद सस्ते हो जाएंगे. 12 से 5% जीएसटी स्लैब में आने के बाद 150 रुपए का पराठों का पैकेट पर सीधे 10.5 रुपए की बचत होगी. इस राहत के बाद रेडी-टू-ईट और फ्रोजन फूड के बाजार में तेजी आने की उम्मीद है.