menu-icon
India Daily
share--v1

पाकिस्तान का एक 'सीक्रेट मैसेज' लगा भारत के हाथ, जानिए क्या कहा गया इसमें

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का एक अर्जेंट मैसेज लगा भारतीय खुफिया एजेंसियों के हाथ, जानते हैं क्या लिखा है मैसेज में

auth-image
Antriksh Singh
पाकिस्तान का एक 'सीक्रेट मैसेज' लगा भारत के हाथ, जानिए क्या कहा गया इसमें

भारतीय खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान के विदेश मंत्रायल के विदेश में मौजूद दूतावासों और हाई कमीशन के लिए साइन किए गए एक मैसेज का पता लगा है. इस मैसेज को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा एक अर्जेंट मैसेज के तौर पर अपने दूतावासों और हाई कमीशन को भेजा गया है. इस मैसेज में भारत के लेकर कुछ जानकारी नहीं है. लेकिन बांग्लादेश को लेकर एक अहम सूचना इसमें दी गई है.


बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने विदेशों में अपने सभी दुतावासों को सूचित किया है कि वे बांग्लादेश में मंगलवार (21 नवंबर) को आयोजित होने वाले 'आर्म्ड फोर्स डे' में हिस्सा लेने ना जाएं. भारतीय खुफिया एजेंसियों के द्वारा इंटरसेप्ट किए गए मैसेज को बाग्ंलादेश और दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन को नहीं भेजा गया है. इस मैसेज को भारतीय कंपनी द्वारा इंटरसेप्ट किए जाने को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

बांग्लादेश को पहले पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना था

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से भेजे गए मैसेज पर पड़ोसी मुल्क के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक, दक्षिण एशिया और सार्क के साइन हैं. बता दें की बाग्ंलादेश को कभी पूर्वी पाकिस्तान के तौर पर जाना जाता था. हालांकि, 1971 में भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान को हार मिली और फिर पूर्वी पाकिस्तान ही आगे जाकर बांग्लादेश बना.

क्यों मनाया जाता है 'आर्म्ड फोर्स डे'

बता दें बांग्लादेश 21 नवंबर को अपना 52वां 'आर्म्ड फोर्स डे' मना रहा है. बांग्लादेश में 'आर्म्ड फोर्स डे' पर विभिन्न उत्सव और उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ये दिन 1971 की बांग्लादेश की स्वतंत्रता के दौरान सेना, नौसेना और वायुसेना की स्थापना का प्रतीक है.  21 नवंबर 1971 को ही सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोला था. इसी दिन से बांग्लादेश की स्वतंत्रता के संग्राम की शुरुआत हुई थी.