India Daily AI Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राष्ट्रीय राजधानी के सभी 70 सीटों पर एक फेज में मतदान हो रहा है. दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत वोट पड़े. जिसके नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. दिल्ली में पिछले एक दशक से आम आदमी पार्टी सत्ता में काबिज है. हालांकि इस बार बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो वह AAP द्वारा चलाई जा रही सभी लाभकारी योजनाओं को बंद कर देगी. वहीं बीजेपी ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया है कि वह ऐसी किसी भी योजनाओं को बंद नहीं करेगी जो जनता के पक्ष में हो.
दिल्ली में ओल्डेस्ट पार्टी कांग्रेस पिछले एक दशक से अपनी वापसी की पूरी कोशिश कर रही है. हालांकि इस बार भी कांग्रेस की दावेदारी उतनी मजबूत नजर नहीं आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई प्रमुख सीटों पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सीधा मुकाबला हो सकता है. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है.
एक ओर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. वहीं कई बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी शीशमहल और यमुना के पानी पर सवाल उठाते देखा गया है. लगभग डेढ़ महीने से चल रहे हाई वोल्टेज आरोप-प्रत्यारोप ड्रामे के बाद आज मतदान हुए हैं. जिसके नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. इससे पहले आज शाम यानी 5 फरवरी के शाम को इंडिया डेली आपके लिए AI एग्जिट पोल लेकर आने वाला है. जो की आपको दिल्ली नतीजे का सटीक आंकड़ा बताएंगा. देश की राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव नतीजे के सटीक आंकड़े को देखने के लिए आप इंडिया डेली लाइव पर अपडेटेड रहें. जिसमें आपको हर क्षेत्र के नतीजे का आंकड़ा बताया जाएगा.
इस बार राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. एक ओर आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है कि जनता ने अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की कसम खाई है. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भगवा पार्टी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इस बार दिल्ली के लोग यमुना की गंदगी, पानी की कमी और हवा में घुले जहर का बदला जरूर लेंगे.