India Daily Webstory

पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन से क्यों चारधाम यात्रा हो जाती है पूरी?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/02/05 13:11:40 IST
पाताल भुवनेश्वर गुफा

पाताल भुवनेश्वर गुफा

    उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पाताल भुवनेश्वर गुफा ऐतिहासिक और रहस्यमयी मानी जाती है

India Daily
Credit: Social Media
चारों युगों के पत्थर

चारों युगों के पत्थर

    इस गुफा में चारों युगों के प्रतीक रूप में चार पत्थर स्थापित हैं.

India Daily
Credit: Social Media
कलयुग का अंत

कलयुग का अंत

    माना जाता है कि जब कलयुग का प्रतीक धर्मद्वार गुफा की छत को छू लेगा, तब कलयुग का अंत हो जाएगा

India Daily
Credit: Social Media
भगवान शिव का वास

भगवान शिव का वास

    कहा जाता है कि इस गुफा में स्वयं भगवान शिव का वास है

India Daily
Credit: Social Media
पांडवों ने की थी द्वापरयुग की खोज

पांडवों ने की थी द्वापरयुग की खोज

    कहा जाता है कि द्वापरयुग में पांडवों ने इस गुफा की खोज की थी.

India Daily
Credit: Social Media
गणेश का कटा हुआ सिर

गणेश का कटा हुआ सिर

    इस गुफा में भगवान गणेश का कटा हुआ सिर मूर्ति के रूप में स्थापित है

India Daily
Credit: Social Media
टेढ़े-मेढ़े रास्तें

टेढ़े-मेढ़े रास्तें

    गुफा के अंदर जाने के लिए संकरे और टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है

India Daily
Credit: Social Media
कैमरा और मोबाइल की अनुमति नहीं

कैमरा और मोबाइल की अनुमति नहीं

    यहां कैमरा और मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है, जिससे इसका पवित्र वातावरण बना रहे

India Daily
Credit: Social Media
चारों धामों के दर्शन

चारों धामों के दर्शन

    गुफा के दर्शन करने से चारों धामों के दर्शन का पुण्य प्राप्त होता है

India Daily
Credit: Social Media
More Stories