menu-icon
India Daily

आध्यात्मिक नेता के धनंजय मुंडे का समर्थन करने को लेकर मराठों की आपत्ति पर उनका कार्यक्रम रद्द

पुणे जिले के देहू में वंजारी समुदाय के नेता नामदेव शास्त्री का कीर्तन कार्यक्रम मराठा संगठनों के विरोध और पुलिस की चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
dhananjay munde
Courtesy: social media

महाराष्ट्र के पुणे जिले के देहू में वंजारी समुदाय के आध्यात्मिक नेता नामदेव शास्त्री का शुक्रवार के लिए निर्धारित ‘कीर्तन’ कार्यक्रम मराठा संगठनों के विरोध तथा स्थानीय पुलिस की ओर से चेतावनी जारी किए जाने के बाद रद्द कर दिया गया.

 

श्री भगवानगड संस्थान के प्रमुख शास्त्री ने हाल ही में वंजारी समुदाय से आने वाले राज्य के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) मंत्री धनंजय मुंडे के प्रति समर्थन व्यक्त किया था. बीड जिले में मराठा समुदाय के एक सरपंच की हत्या को लेकर मुंडे को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बीड में एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर जबरन वसूली रोकने की कोशिश करने को लेकर मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को नौ दिसंबर 2024 को अगवा कर लिया गया था, बाद में कथित तौर पर प्रताड़ित करके उनकी हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना से राज्य में राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है.

वंजारी समुदाय के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति शास्त्री ने हाल ही में दावा किया कि मुंडे को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने सप्ताहांत में मुंडे से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने सरपंच देशमुख के परिवार के प्रति भी समर्थन व्यक्त किया. शास्त्री का कार्यक्रम शुक्रवार को देहू के पास श्रीक्षेत्र भंडारा डोंगर में होना निर्धारित था, जहां संत तुकाराम महाराज का मंदिर स्थित है. अखंड मराठा समाज के सदस्यों ने एक फरवरी को मंदिर के न्यासियों को एक पत्र सौंपा, जिसमें यह दावा करते हुए शास्त्री के ‘कीर्तन’ को रद्द करने का आग्रह किया गया कि उन्होंने सरपंच की हत्या के मामले में मुंडे का बचाव किया है.

तलेगाव दाभाडे पुलिस ने भी मंगलवार को मंदिर के न्यासियों को एक पत्र जारी किया, जिसमें चेतावनी दी गई कि यदि ‘कीर्तन’ कार्यक्रम होता है तो कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है और मराठा संगठन के सदस्य शास्त्री को निशाना बनाने का प्रयास कर सकते हैं. मंदिर के ट्रस्टी बालासाहेब काशिद ने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति और मराठा संगठनों द्वारा प्रस्तुत पत्र तथा पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी को देखते हुए, हमने शुक्रवार को होने वाले नामदेव शास्त्री के कीर्तन को स्थगित करने का निर्णय लिया है.’’

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लेने से पहले शास्त्री के साथ चर्चा भी की गई.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)