menu-icon
India Daily

INDI गठबंधन की भोपाल में होने वाली पहली रैली रद्द, BJP ने ली चुटकी...जानें क्या बोले CM शिवराज

INDI Alliance: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली विपक्षी गठबंधन की पहली रैली को रद्द कर दिया गया है. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है.

Amit Mishra
Edited By: Amit Mishra
INDI गठबंधन की भोपाल में होने वाली पहली रैली रद्द, BJP ने ली चुटकी...जानें क्या बोले CM शिवराज

INDI Alliance Bhopal Rally Cancel: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में होने वाली विपक्षी गठबंधन की पहली रैली रद्द हो गई है. राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal nath) ने शनिवार (16 सितंबर) को ये जानकारी दी. पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अक्टूबर में होने वाली विपक्षी गठबंधन की प्रस्तावित रैली अब नहीं हो रही है. इस फैसले के बाद बीजेपी (BJP) नेताओं की ओर से विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया गया है.

क्या बोले कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के दूसरे पार्टनर के साथ चर्चा जारी है. रैली कब होगी, कहां होगी, अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है. फैसला लेने के बाद हम इसकी पुष्टि करेंगे." वहीं कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने रैली को रद्द किए जाने पर कहा कि उन्हें रैली रद्द होने की कोई जानकारी नहीं है.

'जनता सहन नहीं करेगी सनातन का अपमान'

विपक्षी गठबंधन की पहली रैली रद्द होने पर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि ये कदम द्रमुक नेताओं की ओर से सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी पर जनता के गुस्से के कारण उठाया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "इंडी गठबंधन के नेताओं ने सनातन का अपमान किया है इसलिए जनता में आक्रोश है. सनातन का अपमान एमपी की जनता सहन नहीं करेगी. ये लोग समझ लें कि हमारी आस्था पर चोट की गई है. ये हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. अब जनता छोडे़गी नहीं.''

shivraj-2
 

सीएम शिवराज ने ली चुटकी

शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए ये भी कहा, "इनकी लीडरशिप में दम नहीं है. बीजेपी में जहां भी चुनाव होते हैं, सभी काम पर लग जाते हैं. कांग्रेस में लट्ठम लट्ठ मचा हुआ है. ये आपस में लड़ रहे हैं कि किसका फोटो लगे और किसका नहीं."

जानें कहां हो सकती है रैली

इस बीच यहां ये भी बता दें कि सूत्रों के हवाले से जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक विपक्षी गठबंधन की पहली रैली अब भोपाल की बजाय नागपुर में हो सकती है. भोपाल रैली क्यों रद्द हुई इसको लेकर तमाम तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Kolkata: बीजेपी पार्षद सजल घोष का बड़ा बयान, बोले- ‘हम पर हो रहे हैं हमले, भयावह है स्थिति’