menu-icon
India Daily

फ्रीज में सजा कर रखा था 1000 लीटर 'खून', छापा मारते वक्त दंग रह गई पुलिस, जानें पूरा मामला

हैदराबाद सिटी पुलिस और ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने संयुक्त रुप से एक बड़ी सफलता हासिल की है. एक कंपनी पर छापा मारा गया, जहां 1000 लीटर जीवित जानवरों के खून पाए गए हैं.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
फ्रीज में सजा कर रखा था 1000 लीटर 'खून', छापा मारते वक्त दंग रह गई पुलिस, जानें पूरा मामला
Courtesy: X AI

हैदारबाद पुलिस और ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को एक बड़ी सफलता मिली है. दोनों टीमों ने मिलकर जानवरों के खून के एक गुप्त और अवैध व्यापार का भंडाफोड़ किया है. जिसमें जिसमें काचीगुडा की एक फर्म से भेड़ और बकरी का लगभग 1,000 लीटर खून जब्त किया गया है.

पुलिस ने इस अपराध का खुलासा करते हुए कहा कि यह खून जीवित जानवरों के शरीर से निकालकर हरियाणा की एक कंपनी को भेजा जा रहा था. जिसका इस्तेमाल क्लिनिकल ट्रायल के लिए किया जाना था. पुलिस के इस खुलासे से जानवरों के शोषण और बिना रेगुलेशन वाली बायोमेडिकल सप्लाई चेन की एक भयावह सच्चाई सामने आई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

हैदराबाद सिटी पुलिस और ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने काचीगुडा में CNK इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट पर छापा मारा, जहां अवैध रूप से लगभग एक हजार लीटर खून रखे हुए थे. यह खून सारे जीवित जानवरों के शरीर से निकाले गए थे. पुलिस ने इसे क्रूर और अवैध प्रथा बताया और इसे कानून के बिल्कुल खिलाफ बताया है. उन्होंने बताया कि इन खूनों को कंटेनर के भरकर हरियाणा भेजे जाने की तैयारी थी. हालांकि इसका इस्तेमाल किस काम में किया जाना था उसके बारे पूरा पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह संदेश जताया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल क्लिनिकल ट्रायल या अनधिकृत चिकित्सा अनुसंधान के लिए किया जाना था. 

कंपनी का मालिक फरार 

पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए कहा कि साइट से कोई उचित दस्तावेज भी नहीं पाए गए हैं. साथ ही कोई लाइसेंस या स्वच्छता मानक भी नहीं पाए गए हैं. जिसकी वजह से इसके जोखिमों को लकर चिंता बढ़ गई है. हालांकि छापेमारी के बाद से CNK का मालिक निकेश फरार हो गया है. जिसकी तलाशी की जा रही है और पुलिस ने अवैध पशु हैंडलिंग, बिना लाइसेंस के व्यापार और संभावित बायोमेडिकल उल्लंघनों के लिए संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं. इस व्यापार से जुड़े सभी लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने साफ कहा है कि इस तरह के मामलों में किसी भी हाल में माफी नहीं दी जाएगी. साथ ही लोगों से भी अपील की है कि अगर इस तरह के मामले आपके सामने भी हो रहे हैं तो इसके बारे में पुलिस को सूचना दे.