menu-icon
India Daily

टोल मांगने पर कर्मचारी के ऊपर चढ़ा दी गाड़ी, ICU में भर्ती कर्मचारी की हालत गंभीर, CCTV में कैद हुई घटना

विसापुर टोल पोस्ट पर एक टाटा ऐस वाहन के चालक ने टोल न देने की कोशिश में 27 वर्षीय कर्मचारी संजय अरुण वांधरे को जानबूझकर टक्कर मार दी. हमले में संजय गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में आईसीयू में भर्ती हैं. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
in Chandrapur Maharashtra driver ran over a toll employee after he asked for toll incident was captu

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. विसापुर टोल पोस्ट पर एक टाटा ऐस वाहन के चालक ने टोल न देने की कोशिश में 27 वर्षीय कर्मचारी संजय अरुण वांधरे को जानबूझकर टक्कर मार दी. यह घटना रात करीब 1 बजे हुई, जब संजय ने वाहन को रोकने की कोशिश की. इस हमले में संजय गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में आईसीयू में भर्ती हैं. 

संजय की हालत गंभीर

संजय, जो टोल बूथ पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं, को गंभीर चोटें आई हैं. प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, और वे लगातार निगरानी में हैं. 

पुलिस की कार्रवाई शुरू
बल्लारपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस ने वाहन का नंबर ट्रेस कर लिया है और अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं.”

सुरक्षा पर सवाल
यह घटना टोल बूथ कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने मांग की है कि टोल बूथ पर सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें. यह मामला न केवल कानून व्यवस्था की स्थिति को उजागर करता है, बल्कि टोल कर्मचारियों के लिए बेहतर सुरक्षा की आवश्यकता पर भी जोर देता है.