मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के ऊपर एक शख्स चढ़ गया. पुलिस और प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों उस शख्स को उतारने की कोशिश की लेकिन इतने में ही वो ट्रेन के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में गया और उस युवक के पूरे शरीर में आग लग गई.
इस वीडियो को देखकर कोई भी कह सकता है कि युवक तुरंत मर गया होगा लेकिन अभी भी वह जिंदा है. जीआरपी पुलिस ने उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह अभी बुरहानपुर रेलवे स्टेशन की घटनाएं यात्री ने ट्रेन के ऊपर चढ़कर की आत्महत्या #Burhanpur#indain_rail pic.twitter.com/0tIz7lv7tU
— Mohammad Sohil (@mohammadsohil11) December 19, 2024Also Read
मानसिक रोगी था युवक
रेलवे पुलिस के मुताबिक, ट्रेन की छत पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करने वाला शख्स मानसिक रोगी है. शख्स का नाम कन्छेदी बंसारे (20) है और वह जबलपुर का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि ज्यादा कुछ नहीं बोल पा रहा है, जैसे-तैसे उसने अपने परिजन का मोबाइल नंबर बताया है. पड़ताल में सामने आया कि कन्छेदी जबलपर के प्रेम नगर का रहने वाला है. शुक्रवार को उसके परिजन बुरहानपुर आएंगे.
ब्लास्ट के बाद ट्रैक पर गिरा
ट्रेन की छत पर चढ़े युवको को उतारने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माना और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. ब्लास्ट के बाद वह बैक साइड में ट्रैक पर गिर गया.
कैसे हुआ हादसा
दिल्ली मुंबई रेलवे रूट पर स्थित बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर गुरुवार शाम 7.12 मिनट पर पवन एक्सप्रेस पहुंची. जैसे ही ट्रेन रुकी युवक सीधे ट्रेन के ऊपर चढ़ गया. प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों और स्टेशन पर तैनान आरपीएफ जवान ने शख्स को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन उसने बिजली के तारों को पकड़ लिया, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.