ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर PM से लेकर CM तक ने दी श्रद्धांजलि
Gyanendra Sharma
20 Dec 2024
ओम प्रकाश चौटाला का निधन
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. वे 89 साल के थे.
दिल का दौरा पड़ा
शुक्रवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद साढ़े 11 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया. करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
देश की राजनीति में शोक की लहर
उनके निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर है. देशभर से नेता और उनके समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने लिखा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया.
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने लिखा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन की ख़बर सुनकर अत्यंत दुख हुआ. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारजनों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
नयाब सैनी ने दी श्रद्धांजलि
हरियाणा के सीएम नयाब सैनी ने लिखा इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस की राजनीति में वे बहुत लंबे समय तक साथ रहे. विधानसभा में भी हम साथ रहे. उन्होंने अपने जीवन काल में जनता की सेवा की है.
मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता चौ. ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार दुःखद है.