ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर PM से लेकर CM तक ने दी श्रद्धांजलि
Gyanendra Sharma
2024/12/20 17:21:26 IST
ओम प्रकाश चौटाला का निधन
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. वे 89 साल के थे.
Credit: Social Mediaदिल का दौरा पड़ा
शुक्रवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद साढ़े 11 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया. करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
Credit: Social Mediaदेश की राजनीति में शोक की लहर
उनके निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर है. देशभर से नेता और उनके समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Credit: Social Mediaपीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने लिखा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया.
Credit: Social Mediaराहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने लिखा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन की ख़बर सुनकर अत्यंत दुख हुआ. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारजनों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
Credit: Social Media नयाब सैनी ने दी श्रद्धांजलि
हरियाणा के सीएम नयाब सैनी ने लिखा इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
Credit: Social Mediaभूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस की राजनीति में वे बहुत लंबे समय तक साथ रहे. विधानसभा में भी हम साथ रहे. उन्होंने अपने जीवन काल में जनता की सेवा की है.
Credit: Social Mediaमल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता चौ. ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार दुःखद है.
Credit: Social Media