menu-icon
India Daily

कहीं सुनहरी धूप, कहीं घना कोहरा; वीकेंड ट्रिप से पहले चेक करें मौसम का पूरा हाल

देश के कई हिस्सों में वीकेंड के दौरान मौसम का मिला-जुला रूप देखने को मिलेगा. कहीं धूप सुकून देगी तो कहीं घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weekend Weather Update
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: देशभर में मौसम इन दिनों लोगों को चौंका रहा है. सुबह और शाम सर्द हवा और ठंड का असर साफ दिख रहा है, जबकि दोपहर में धूप राहत देती नजर आ रही है. वीकेंड नजदीक होने के कारण कई लोग छोटी यात्राओं की योजना बना रहे हैं, लेकिन मौसम की अनिश्चितता उनके मन में चिंता बढ़ा रही है. खासतौर पर कोहरे और शीतलहर को लेकर लोग अलर्ट रहना चाहते हैं.

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरा और ठंड दोनों का असर बना रहेगा. कुछ इलाकों में धूप निकलने से मौसम सुहावना रहेगा, जबकि कुछ क्षेत्रों में दृश्यता कम होने से परेशानी हो सकती है. ऐसे में यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेना बेहद जरूरी माना जा रहा है.

दिल्ली-एनसीआर का मिजाज

राजधानी दिल्ली में शनिवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध सड़कों पर नजर आ सकती है, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी. दिन के समय धूप निकलने से मौसम कुछ हद तक आरामदायक रहेगा. तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं दिखेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में फर्क महसूस किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 13 से 15 दिसंबर के बीच घने कोहरे की संभावना जताई गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी सुबह के समय कोहरा छाने के आसार हैं. इससे हाईवे और ग्रामीण इलाकों में दृश्यता प्रभावित हो सकती है. ठंड के कारण सुबह जल्दी निकलने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

पंजाब और हरियाणा की ठंड

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 13 और 14 दिसंबर को सुबह और शाम के समय घना कोहरा छा सकता है. ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट महसूस की जाएगी. खेतों और खुले इलाकों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है.

बिहार में कोहरे की चेतावनी

बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया और आरा सहित कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. सुबह और शाम के समय सड़कों पर धुंध छाई रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार वाहन चालकों और यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

Topics