menu-icon
India Daily

काउंसलिंग के बहाने बुलाया, नशीली ड्रिंक पिलाकर किया रेप; IIM-C की छात्रा ने लगाया क्लासमेट पर आरोप

भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (IIM-C) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के साथी पर लड़कों के हॉस्टल में दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kolkata News
Courtesy: Pinterest

Kolkata News: भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (IIM-C) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के साथी पर लड़कों के हॉस्टल में दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

पीड़िता ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में छात्रा ने बताया कि आरोपी ने उसे काउंसलिंग सेशन के बहाने हॉस्टल बुलाया था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे नशीला ड्रिंक पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. होश आने पर उसे पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है.

काउंसलिंग सेशन के लिए बुलाया हॉस्टल

एक पुलिस अधिकारी ने मीडियो को बताया, 'महिला ने FIR में कहा है कि उसे काउंसलिंग सेशन के लिए हॉस्टल बुलाया गया था. हॉस्टल में उसने नशीला ड्रिंक पिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. होश में आने पर महिला को पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.'

कोलकाता पुलिस ने बताया कि छात्र को देर रात गिरफ्तार करने से पहले हिरासत में लिया गया था. पीड़िता ने यह भी कही कि आरोपी ने किसी को न बताने की भी धमकी दी थी.

आरोपियों को किया अरेस्ट

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब लगभग पखवाड़े भर पहले ही कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. उस मामले में तीन पुरुषों और कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया था. उस घटना ने भी तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा की थीं और यह RG Kar मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई इसी तरह की घटना के लगभग एक साल बाद हुई है.

चिकित्सा जांच में पीड़िता के आरोपों की पुष्टि हुई है और उसके शरीर पर जबरन प्रवेश, दांतों के निशान और नाखूनों के खरोंच के निशान भी मिले हैं. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.