केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में आते हैं. अब उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सिंजौली में जारी मस्जिद विवाद को लेकर कांग्रेस को घेरा है. साथ ही, गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर एनआरसी लागू नहीं होता है तो भारत में भारतवंशी ही नहीं बचेंगे. इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा में कहा था कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले लोगों का वेरिफिकेशन कराया जाना चाहिए. इसी को लेकर अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है और उसके नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस को अपने ही मंत्री की बातों पर ध्यान देना चाहिए.
गिरिराज ने कहा है, 'मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि विधानसभा के अंदर आप ही के मंत्री कह रहे हैं. हम लोग जब एनआरसी की मांग करते हैं तो आप लोग उसका विरोध करते हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार हिमाचल में, कांग्रेस के मंत्री सदन के अंदर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कह रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए और लोगों को इसका सर्टिफिकेट होना चाहिए. यानी एनआरसी होनी चाहिए. राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश से शुरू करेंगे क्योंकि उनकी सरकार है. अब तो पूरे देश में इसकी जरूरत पड़ेगी.'
#WATCH | Delhi: Union Minister Giriraj Singh says, " When we talk about NRC, you people (Congress) object it but...inside Assembly, in front of (Himachal Pradesh) CM, a Congress Minister of Himachal Pradesh is saying that there should be a probe into it and people should be given… pic.twitter.com/r2hhdgjHIz
— ANI (@ANI) September 6, 2024
उन्होंने आगे कहा, 'मैं बिहार से आता हूं. बिहार के चार जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में, पूरे देश में, दिल्ली के अंदर एनआरसी की जरूरत है. अगर एनआरसी नहीं लगा, कानून नहीं बना तो भारतवंशी ही यहां खत्म हो जाएंगे.बांग्लादेश के घुसपैठिए और रोहिंग्या जैसे अवैध घुसपैठियों के बारे में हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री खुद बोल रहे हैं, सीएम की उपस्थिति में. अगर गलत बोल रहे हैं तो वह जवाब दें, नहीं तो राहुल गांधी को चाहिए कि वह इसको स्पष्ट करें.'
दरअसल, शिमला के संजौली में स्थित एक मस्जिद को लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया और इसे तोड़ने की मांग करने लगे. इसी दौरान विधानसभा में अनिरुद्ध सिंह ने कह दिया, 'मस्जिद के कारण लोगों में आक्रोश है. एक विशेष समुदाय के लोग यहां रोज आ रहे हैं. कई को तो मैं जानता हूं कि वे बांग्लादेश हैं.' इसी के बाद बीजेपी के विधायकों ने उनका समर्थन किया.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!